ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य', जारी किए दो नंबर

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:54 PM IST

नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन सत्य चला रही है. साथ ही नशे के खिलाफ आम लोगों की भागीदारी को लेकर दो नंबर भी जारी किए हैं. जिस पर फोन कर कोई भी नशे के सौदागर या फिर इसके गिरफ्त में पड़े लोगों की जानकारी पुलिस को दे सकता है.

दून पुलिस
नश के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य'

देहरादून: पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान 'ऑपरेशन सत्य' के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस इस अभियान को बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने जा रही है, जिसमें आम लोगों की भागीदारी के लिए दो फोन नंबर जारी किये गये हैं. जिन पर कोई भी नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को दे सकता है.

इसके साथ ही पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के साथ भी बातचीत की है कि जो लोग नशे के आदि हैं, उनको नशा मुक्ति केंद्र में रखा जायेगा. साथ ही एक्सपर्ट की टीम ऐसे लोगों की काउंसिलिंग करेगी. नशे के खिलाफ चलाये जा रहे 'ऑपरेशन सत्य' अभियान में आप भी पुलिस का साथ दे सकते हैं.

नशे से जुड़ी जानकारी के लिए आप 999-795-4800 और 0135-2722-100 पर फोन कर सकते हैं. इन नंबरों पर जहां एक ओर नशे के सौदागरों की जानकारी आप दे सकते हैं. वहीं, अपने परिचित को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने में पुलिस का सहयोग भी ले सकते हैं.

नशे के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य'.

ये भी पढ़ें: विश्व डाक दिवस: मोबाइल ने ली चिठ्ठियों की जगह, डाक विभाग का एकाधिकार खत्म!

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ऑपरेशन सत्य का मकसद है कि देहरादून में जो नशे में लिप्त है और जो पैडलिंग का काम करते है. उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई कर सकते है, वह इस ऑपरेशन के तहत कर रहे हैं. साथ ही जो युवक नशे के आदी हो गए है. ऐसे युवकों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए हम उनका काउंसिलिंग भी कर रहे है. हमने दो नंबर जारी किए है. इन नंबरों पर कोई भी हमे नशे के बारे में सूचना दे सकता है और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. अगर कोई फैमिली काउंसलिंग चाहते है तो इसके लिए भी पुलिस से संपर्क कर सकता है.

नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक

एसपी क्राइम लोकजीत सिंह द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के सभी नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति केन्द्र की क्षमता के अनुरूप 20 प्रतिशत बेड ऐसे लोगों के निशुल्क रखा जाएगा, जिन्हें पुलिस द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया जाएगा. बैठक के दौरान एसपी क्राइम द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों से आपरेशन को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं.

देहरादून: पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान 'ऑपरेशन सत्य' के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस इस अभियान को बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने जा रही है, जिसमें आम लोगों की भागीदारी के लिए दो फोन नंबर जारी किये गये हैं. जिन पर कोई भी नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को दे सकता है.

इसके साथ ही पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के साथ भी बातचीत की है कि जो लोग नशे के आदि हैं, उनको नशा मुक्ति केंद्र में रखा जायेगा. साथ ही एक्सपर्ट की टीम ऐसे लोगों की काउंसिलिंग करेगी. नशे के खिलाफ चलाये जा रहे 'ऑपरेशन सत्य' अभियान में आप भी पुलिस का साथ दे सकते हैं.

नशे से जुड़ी जानकारी के लिए आप 999-795-4800 और 0135-2722-100 पर फोन कर सकते हैं. इन नंबरों पर जहां एक ओर नशे के सौदागरों की जानकारी आप दे सकते हैं. वहीं, अपने परिचित को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने में पुलिस का सहयोग भी ले सकते हैं.

नशे के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य'.

ये भी पढ़ें: विश्व डाक दिवस: मोबाइल ने ली चिठ्ठियों की जगह, डाक विभाग का एकाधिकार खत्म!

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ऑपरेशन सत्य का मकसद है कि देहरादून में जो नशे में लिप्त है और जो पैडलिंग का काम करते है. उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई कर सकते है, वह इस ऑपरेशन के तहत कर रहे हैं. साथ ही जो युवक नशे के आदी हो गए है. ऐसे युवकों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए हम उनका काउंसिलिंग भी कर रहे है. हमने दो नंबर जारी किए है. इन नंबरों पर कोई भी हमे नशे के बारे में सूचना दे सकता है और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. अगर कोई फैमिली काउंसलिंग चाहते है तो इसके लिए भी पुलिस से संपर्क कर सकता है.

नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक

एसपी क्राइम लोकजीत सिंह द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के सभी नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति केन्द्र की क्षमता के अनुरूप 20 प्रतिशत बेड ऐसे लोगों के निशुल्क रखा जाएगा, जिन्हें पुलिस द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया जाएगा. बैठक के दौरान एसपी क्राइम द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों से आपरेशन को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.