सितारगंज: क्षेत्रीय पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक मामलों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएस बिष्ट और उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने गश्त के दौरान बाइक समेत प्रतिबंधित जानवर का 50 किलो मांस जब्त कर लिया. इस दौरान दोनों आरोपी भागने में सफल रहे.
पढ़ें- आयुर्वेदिक अस्पताल की OPD शिफ्ट, कोरोना वॉर्ड में 12 लोग क्वारंटाइन
बता दें कि, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएस बिष्ट और उपनिरीक्षक संजीत कुमार शाम के वक्त पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें नया गांव के पास बाइक से दो संदिग्ध आते दिखे. पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गये. जांच में बाइक पर लदा प्रतिबंधित जानवर का 50 किलो मांस बरामद हुआ. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.