ETV Bharat / state

घोड़ों पर सवार होकर देहरादून के बाजारों में निकली पुलिस, जानिए क्यों

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए देहरादून के विभिन्न बाजारों में सोमवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ सिटी और कोतवाली नगर ने विशेष अभियान चलाया.

Dehradun
अब घोड़ों पर सवार होकर देहरादून के बाजारों में गश्त करेगी पुलिस
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:23 PM IST

देहरादून: अनलॉक-2 में जिला प्रशासन द्वारा जनता को छूट दी गई है, जिसके चलते अब बाज़ारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं देहरादून के हनुमान चौक, पलटन बाजार, झंडा बाजार और मोती बाजार से सोशल डिस्टेसिंग की शिकायतें आने पर सोमवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ सिटी और कोतवाली नगर ने बाजारों में विशेष अभियान चलाया.

दरअसल, डीआईजी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देशित किया है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण वाहन हनुमान चौक से होते हुए भंडारी चौक से बाहर निकलेंगे और मोती बाजार तिराहे, पीपल मंडी तिराहा व दरबार साहिब के सामने परमानेंट बैरिकेडिंग कर चार पहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है, इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के वाहन खड़े नहीं होंगे केवल ग्राहकों के वाहन ही बाजार में खड़े होंगे.

पढ़े- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया की लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए की गई नई व्यवस्था का आज व्यापक प्रभाव देखने को मिला है और यह व्यवस्था लगातार जारी रखी जाएगी, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही व्यवस्था के प्रभावी के लिए कोतवाली नगर पुलिस के अतिरिक्त पीएसी, आर्म्ड पुलिस, व घुड़सवार पुलिस को भी फील्ड में उतारा गया है.

देहरादून: अनलॉक-2 में जिला प्रशासन द्वारा जनता को छूट दी गई है, जिसके चलते अब बाज़ारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं देहरादून के हनुमान चौक, पलटन बाजार, झंडा बाजार और मोती बाजार से सोशल डिस्टेसिंग की शिकायतें आने पर सोमवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ सिटी और कोतवाली नगर ने बाजारों में विशेष अभियान चलाया.

दरअसल, डीआईजी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देशित किया है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण वाहन हनुमान चौक से होते हुए भंडारी चौक से बाहर निकलेंगे और मोती बाजार तिराहे, पीपल मंडी तिराहा व दरबार साहिब के सामने परमानेंट बैरिकेडिंग कर चार पहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है, इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के वाहन खड़े नहीं होंगे केवल ग्राहकों के वाहन ही बाजार में खड़े होंगे.

पढ़े- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया की लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए की गई नई व्यवस्था का आज व्यापक प्रभाव देखने को मिला है और यह व्यवस्था लगातार जारी रखी जाएगी, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही व्यवस्था के प्रभावी के लिए कोतवाली नगर पुलिस के अतिरिक्त पीएसी, आर्म्ड पुलिस, व घुड़सवार पुलिस को भी फील्ड में उतारा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.