देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की मांग पूरी कर दी गई है. दरअसल, आरोपी ने आधार कार्ड न बनने की वजह से नौ नवंबर को सीएम के मोबाइल पर फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था. जिसका काफी समय से आधार कार्ड नहीं बना था. आरोपी की मांग पूरी करते हुए बुधवार को उसका आधार कार्ड बनवा दिया गया.
बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर धमकी देने के आरोपी केशव नंद नौटियाल को भारी मुसीबतें झेलने के बाद आधार कार्ड मिल गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इससे पहले आधार कार्ड न बनने की वजह पूर्व सीएम हरीश रावत को भी कॉल किया था. तब भी आरोपी को जेल भेजा गया था, लेकिन इस बार आरोपी की मांग को पूरा करते हुए पुलिस ने उसका आधार कार्ड बनवा दिया है. ताकि वह इसके बाद ऐसी हरकतें न करे.
पढ़ें- सीएम के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आधार कार्ड की वजह से की ये हरकत
क्या था पूरा मामला:
दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को हरिद्वार के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था, जहां वो काम करता था. आरोपी का नाम केशव प्रसाद नौटियाल है. यह धमकी आरोपी ने नौ नवंबर को दी थी. आरोपी इससे पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है.
पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. जिसका काफी समय से आधार कार्ड नहीं बना था. इसी वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से हरिद्वार एसएसपी को निर्देश दिए गए थे कि वो आरोपी की समस्या का निस्तारण करे, इसी को लेकर आज केशव का आधार कार्ड बनावा दिया गया.
इस मामले में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार का कहना था कि हरकी पैड़ी को उड़ाने की जो धमकी मिली थी वो पूरी तरह से फर्जी निकली. मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की थी.