ETV Bharat / state

सीएम के फोन पर धमकी देने वाले की मांग हुई पूरी, जानिए क्या था मामला - uttarakhand news hindi

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर धमकी देने के आरोपी केशव नंद नौटियाल को भारी मुसीबतें झेलने के बाद आधार कार्ड मिल गया है. धमकी देने वाले शख्स की मांग पूरी करते हुए बुधवार को पुलिस ने उसका आधार कार्ड बनवा दिया है. साथ ही ऐसी हरकत दोबारा न करने की सलाह भी दी.

सीएम के फोन पर धमकी देने वाले की मांग हुई पूरी.
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 5:57 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की मांग पूरी कर दी गई है. दरअसल, आरोपी ने आधार कार्ड न बनने की वजह से नौ नवंबर को सीएम के मोबाइल पर फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था. जिसका काफी समय से आधार कार्ड नहीं बना था. आरोपी की मांग पूरी करते हुए बुधवार को उसका आधार कार्ड बनवा दिया गया.

बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर धमकी देने के आरोपी केशव नंद नौटियाल को भारी मुसीबतें झेलने के बाद आधार कार्ड मिल गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इससे पहले आधार कार्ड न बनने की वजह पूर्व सीएम हरीश रावत को भी कॉल किया था. तब भी आरोपी को जेल भेजा गया था, लेकिन इस बार आरोपी की मांग को पूरा करते हुए पुलिस ने उसका आधार कार्ड बनवा दिया है. ताकि वह इसके बाद ऐसी हरकतें न करे.

पढ़ें- सीएम के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आधार कार्ड की वजह से की ये हरकत

क्या था पूरा मामला:

दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को हरिद्वार के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था, जहां वो काम करता था. आरोपी का नाम केशव प्रसाद नौटियाल है. यह धमकी आरोपी ने नौ नवंबर को दी थी. आरोपी इससे पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. जिसका काफी समय से आधार कार्ड नहीं बना था. इसी वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से हरिद्वार एसएसपी को निर्देश दिए गए थे कि वो आरोपी की समस्या का निस्तारण करे, इसी को लेकर आज केशव का आधार कार्ड बनावा दिया गया.

इस मामले में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार का कहना था कि हरकी पैड़ी को उड़ाने की जो धमकी मिली थी वो पूरी तरह से फर्जी निकली. मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की थी.

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की मांग पूरी कर दी गई है. दरअसल, आरोपी ने आधार कार्ड न बनने की वजह से नौ नवंबर को सीएम के मोबाइल पर फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था. जिसका काफी समय से आधार कार्ड नहीं बना था. आरोपी की मांग पूरी करते हुए बुधवार को उसका आधार कार्ड बनवा दिया गया.

बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर धमकी देने के आरोपी केशव नंद नौटियाल को भारी मुसीबतें झेलने के बाद आधार कार्ड मिल गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इससे पहले आधार कार्ड न बनने की वजह पूर्व सीएम हरीश रावत को भी कॉल किया था. तब भी आरोपी को जेल भेजा गया था, लेकिन इस बार आरोपी की मांग को पूरा करते हुए पुलिस ने उसका आधार कार्ड बनवा दिया है. ताकि वह इसके बाद ऐसी हरकतें न करे.

पढ़ें- सीएम के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आधार कार्ड की वजह से की ये हरकत

क्या था पूरा मामला:

दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को हरिद्वार के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था, जहां वो काम करता था. आरोपी का नाम केशव प्रसाद नौटियाल है. यह धमकी आरोपी ने नौ नवंबर को दी थी. आरोपी इससे पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. जिसका काफी समय से आधार कार्ड नहीं बना था. इसी वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से हरिद्वार एसएसपी को निर्देश दिए गए थे कि वो आरोपी की समस्या का निस्तारण करे, इसी को लेकर आज केशव का आधार कार्ड बनावा दिया गया.

इस मामले में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार का कहना था कि हरकी पैड़ी को उड़ाने की जो धमकी मिली थी वो पूरी तरह से फर्जी निकली. मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की थी.

Intro:आधार कार्ड ना बनने से परेशान जिस आरोपी ने दी थी सीएम के फ़ोन पर धमकी पुलिस ने बनवाया उसका आधार कार्ड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन पर धमकी देने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे केशव नंद नौटियाल को भारी मुसीबतों को झेलने के बाद आधार कार्ड मिल गया है अपने आप में अजीबोगरीब इस मामले में हैरानी की बात यह है कि आरोपी नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दफ्तर में फोन करके धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी सिर्फ इसलिए दी थी क्योंकि वह परेशान हो गया था आधार कार्ड बनवाने के लिए जगह-जगह चक्कर काटने सेBody:
आरोपी के शिवानंद नौटियाल पुलिस के लिए सिरदर्द तब बन गया था जब उसने हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी किसी और को नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत को दी थी इसके बाद मुख्यमंत्री दफ्तर में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में देहरादून पुलिस मुख्यालय से हरिद्वार पुलिस को निर्देश दिए गए कि तत्काल प्रभाव से ना केवल हर की पौड़ी की सुरक्षा बढ़ाई जाए बल्कि फोन करने वाले तक भी पुलिस जल्दी पहुंचेConclusion:कुछ घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने केशवानंद को हिरासत में ले लिया था और तमाम पूछताछ इंटेरोगेशन के बाद पुलिस को पता लगा कि पीड़ित के शिवानंद नौटियाल इसलिए मानसिक रूप से परेशान हो चुका था कि उसके पास उसका आधार कार्ड नहीं था और तमाम जगहों पर उसका आधार कार्ड मांगा जा रहा था अब पुलिस ने खुद उसको आधार कार्ड बनवा कर उसके हाथ में दे दिया है लिहाजा केशवानंद ने भी पुलिस से कहा है कि अब वह इस तरह की कोई भी हरकत नहीं करेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.