ETV Bharat / state

लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह APP बचाएगा आपका समय

राजधानी देहरादून में आए दिन पार्किंग की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. पुलिस ने पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए एक एप लॉन्च किया है. जिससे आपको आसानी से पार्किंग मिल जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 12:02 PM IST

देहरादून: अगर आपको बाजार जाने के बाद अपना वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग ढूंढने में दिक्कत होती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. देहरादून यातायात पुलिस ने पार्क+ के साथ मिलकर एप लॉन्च किया है. यह एप उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम है. इतना ही नहीं लोग निजी पार्किंग बनाकर ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. जिससे मुनाफा कमा सकते हैं.

यातायात पुलिस शहर क्षेत्र के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक द्वारा पार्क+ एप कंपनी से समन्वय करते हुए देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आप इस एप की मदद से शहर में उपलब्ध पार्किंग आसानी से ढूंढ सकते हैं और आसानी से वहां तक पहुंच भी सकते हैं.एप अपने निकट 3 किमी में पार्किंग खोज सकता है.अब पार्क+ एप डाउनलोड कर देहरादून के लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं, बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं.
पढ़ें-ट्रैफिक को लेकर मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान, ₹32 करोड़ से बनी पार्किंग होगी संचालित

वहीं भूमि स्वामी द्वारा भी अपनी भूमि को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रक्रिया से जहां एक ओर शहर के अंदर पार्किंग की समस्या का समाधान होगा. वहीं दूसरी ओर पार्किंग उपलब्ध कराने वाले भू-स्वामी को भी लाभ होगा. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि इस नई सेवा से देहरादून में स्मार्ट पार्किंग सेवा देने के लिए पार्क+ से इस साझेदारी को लेकर यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा. इस डिजिटल पहल से वाहन स्वामियों को पार्किंग आसानी से मिलेगी. साथ ही मार्गों पर अनावश्यक लगने वाले वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी. अक्षय कोड़े ने कहा कि यातायात पुलिस दून की सड़कों को सुरक्षित बनाने के साथ ही स्मार्ट बनाने के कार्य में जुटी है.

देहरादून: अगर आपको बाजार जाने के बाद अपना वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग ढूंढने में दिक्कत होती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. देहरादून यातायात पुलिस ने पार्क+ के साथ मिलकर एप लॉन्च किया है. यह एप उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम है. इतना ही नहीं लोग निजी पार्किंग बनाकर ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. जिससे मुनाफा कमा सकते हैं.

यातायात पुलिस शहर क्षेत्र के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक द्वारा पार्क+ एप कंपनी से समन्वय करते हुए देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आप इस एप की मदद से शहर में उपलब्ध पार्किंग आसानी से ढूंढ सकते हैं और आसानी से वहां तक पहुंच भी सकते हैं.एप अपने निकट 3 किमी में पार्किंग खोज सकता है.अब पार्क+ एप डाउनलोड कर देहरादून के लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं, बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं.
पढ़ें-ट्रैफिक को लेकर मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान, ₹32 करोड़ से बनी पार्किंग होगी संचालित

वहीं भूमि स्वामी द्वारा भी अपनी भूमि को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रक्रिया से जहां एक ओर शहर के अंदर पार्किंग की समस्या का समाधान होगा. वहीं दूसरी ओर पार्किंग उपलब्ध कराने वाले भू-स्वामी को भी लाभ होगा. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि इस नई सेवा से देहरादून में स्मार्ट पार्किंग सेवा देने के लिए पार्क+ से इस साझेदारी को लेकर यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा. इस डिजिटल पहल से वाहन स्वामियों को पार्किंग आसानी से मिलेगी. साथ ही मार्गों पर अनावश्यक लगने वाले वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी. अक्षय कोड़े ने कहा कि यातायात पुलिस दून की सड़कों को सुरक्षित बनाने के साथ ही स्मार्ट बनाने के कार्य में जुटी है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.