देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी रोड पर आज दोपहर एक सिपाही ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि मधुबन विहार निवासी सुशील कुमार साहू मजदूरी का काम करता था. आज दोपहर सुशील कुमार मोटरसाइकिल सवार होकर मसूरी से देहरादून आ रहा था और उसी दौरान रायपुर थाने में तैनात सिपाही ने अपनी गाड़ी से मसूरी की ओर जाते हुए मोटरसाइकिल सवार सुशील को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सुशील गम्भीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- नैनीताल HC: प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव की सुनवाई, रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को दिए ये निर्देश
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल सुशील को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन अस्पताल में सुशील को मृत घोषित कर दिया. थाना राजपुर प्रभारी मोहन बिष्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा शव के शव के पंचनामे की कार्यवाही की गई और सिपाही को हिरासत में लिया गया है. साथ ही घटना के सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.