मसूरी: देहरादून से हिल स्टेशन मसूरी घूमने पहुंचे तीन युवकों ने शराब के नशे में खूब हुड़दंग मचाया, जिसके बाद बर्लोगंज पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने युवकों की कार को सीज कर दिया है साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव एक्ट और शांतिभंग की धारा 81 में चालान किया गया है.
बार्लोगंज चौकी इंचार्ज एसआई नीरज कठैत ने बताया कि आरोपी युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद युवकों के वाहन को रोक गया व नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए एक युवक का ड्रिंक एंड ड्राइव एक्ट और उसके साथियों का शांतिभंग की धारा 81 में चालान किया गया है. तीनों युवक देहरादून के रहने वाले हैं, जो मसूरी घूमने के लिए आये थे.
ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने कहा- कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का वैक्सीनेशन करना आवश्यक
एसआई नीरज कठैत ने बताया कि यातायात नियमों के पालन के लिये पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.