मसूरी: ईद उल अजहा यानी बकरा ईद को लेकर मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के साथ मसूरी के लंढौर में बैठक की. इस दौरान कोतवाल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर नमाज अदा करने के निर्देश दिए.
कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि 1 अगस्त को बकरा ईद का त्योहार है, जिसको लेकर आज मसूरी के मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक की गई है, उन्होंने ईद को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के बारे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की, उन्होंने कहा कि बकरा ईद को लेकर जो कुर्बानी की जाएगी, वह नियम अनुसार घरों के अंदर ही की जाएगी.
उन्होंने कहा कि ईद की नमाज मस्जिद में अदा होगी, लेकिन उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा, जिसके लिए मस्जिद में गोले बनाए जाएंगे, साथ ही मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा, उन्होंने बताया कि ईद के पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है.
पढ़े- यूपी के पूर्व डीजी पर पत्नी ने लगाये घरेलू हिंसा के आरोप, दून पुलिस ने की पूछताछ
वहीं, मुस्लिम समुदाय के मंजूर अहमद ने बताया कि ईद का पर्व बड़ी सादगी के साथ मनाया जाएगा और कम मात्रा में कुर्बानी की जाएगी, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सभी लोग परेशान हैं और सभी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. ऐसे में ईद का पर्व बड़ी सादगी के साथ सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाई जाएगी.