ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में क्वारंटाइन युवकों से मारपीट का मामला, पुलिस ने दिए जांच के आदेश

पिथौरागढ़ में क्वारंटाइन किए गए युवकों संग मारपीट के मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी पिथौरागढ़ पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

police headquarters has ordered an investigation
क्वारंटाइन युवकों के संग मारपीट मामले में जांच का आदेश
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:06 PM IST

Updated : May 9, 2020, 11:20 PM IST

देहरादून: पिथौरागढ़ में क्वारंटाइन किए गए युवकों संग मारपीट के मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं. पिथौरागढ़ के पंचायत भवन में कुछ युवकों को ग्राम प्रधान और पटवारी द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जांच के आदेश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि देहरादून के विकासनगर इलाके से कुछ युवक पिथौरागढ़ अपने घर पहुंचे थे. जहां नियमानुसार उन्हें पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया था. युवक पंचायत भवन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान और पटवारी ने उनके साथ मारपीट की.

वीडियो में पीड़ित युवक ग्राम प्रधान और पटवारी से पीटने की वजह भी पूछते दिख रहे हैं, लेकिन दोनों आरोपी कोई जवाब नहीं देते हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसपी पिथौरागढ़ को जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

क्वारंटाइन युवकों के संग मारपीट मामले में जांच का आदेश

ये भी पढ़ें: CORONA: ऑरेंज से ग्रीन जोन की ओर बढ़ा देहरादून

पिथौरागढ़ की घटना पर बोलते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी पिथौरागढ़ द्वारा की जा रही है. जो जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस संकट की घड़ी में यदि किसी के साथ ज्यादती हो रही है तो यह गलत है.

देहरादून: पिथौरागढ़ में क्वारंटाइन किए गए युवकों संग मारपीट के मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं. पिथौरागढ़ के पंचायत भवन में कुछ युवकों को ग्राम प्रधान और पटवारी द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जांच के आदेश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि देहरादून के विकासनगर इलाके से कुछ युवक पिथौरागढ़ अपने घर पहुंचे थे. जहां नियमानुसार उन्हें पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया था. युवक पंचायत भवन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान और पटवारी ने उनके साथ मारपीट की.

वीडियो में पीड़ित युवक ग्राम प्रधान और पटवारी से पीटने की वजह भी पूछते दिख रहे हैं, लेकिन दोनों आरोपी कोई जवाब नहीं देते हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसपी पिथौरागढ़ को जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

क्वारंटाइन युवकों के संग मारपीट मामले में जांच का आदेश

ये भी पढ़ें: CORONA: ऑरेंज से ग्रीन जोन की ओर बढ़ा देहरादून

पिथौरागढ़ की घटना पर बोलते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी पिथौरागढ़ द्वारा की जा रही है. जो जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस संकट की घड़ी में यदि किसी के साथ ज्यादती हो रही है तो यह गलत है.

Last Updated : May 9, 2020, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.