देहरादून: पिथौरागढ़ में क्वारंटाइन किए गए युवकों संग मारपीट के मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं. पिथौरागढ़ के पंचायत भवन में कुछ युवकों को ग्राम प्रधान और पटवारी द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जांच के आदेश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि देहरादून के विकासनगर इलाके से कुछ युवक पिथौरागढ़ अपने घर पहुंचे थे. जहां नियमानुसार उन्हें पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया था. युवक पंचायत भवन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान और पटवारी ने उनके साथ मारपीट की.
वीडियो में पीड़ित युवक ग्राम प्रधान और पटवारी से पीटने की वजह भी पूछते दिख रहे हैं, लेकिन दोनों आरोपी कोई जवाब नहीं देते हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसपी पिथौरागढ़ को जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: ऑरेंज से ग्रीन जोन की ओर बढ़ा देहरादून
पिथौरागढ़ की घटना पर बोलते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी पिथौरागढ़ द्वारा की जा रही है. जो जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस संकट की घड़ी में यदि किसी के साथ ज्यादती हो रही है तो यह गलत है.