विकासनगर: बीते 120 दिनों से लगातार धरना पर बैठे लोहारी गांव के ग्रामीणों के प्रदर्शन को प्रशासन ने जबरन समाप्त करवा दिया है. सुबह करीब 5 बजे प्रशासन की टीम ने धरने पर बैठे प्रभावित ग्रामीणों को जबरन उठाया. इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही गुस्साए लोगों में प्रशासन की इस कार्रवाई से रोष है.
गौर हो कि पिछले 120 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जल विद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले लोहारों के लोगों को प्रशासन ने जबरन धरनास्थल पहुंचकर प्रदर्शन को को समाप्त करवाया. प्रशासन की इस कार्रवाई पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बता दें विकास में सुलगती निर्माण जल विद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले लोहारी गांव के लोग पिछले लंबे समय से जमीन के बदले जमीन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार इनकी सुध नहीं ले रही थी. जिसके चलते ग्रामीण परियोजना क्षेत्र में धरना दे रहे थे.
पढ़ें-पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री
वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों को उनका हक देने के बजाय उनका दमन कर रही है. जिसको लेकर कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी आवाज उठाने का काम करेगी.