देहरादून: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में तैनात जवानों के 'ग्रेड पे' (Grade Pay) मामले पर प्रस्तावित 25 जुलाई की आंदोलन सभा को रोकने का पुलिस विभाग द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आंदोलन सभा के डर से डीजीपी ने राज्य सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सुबोध उनियाल के साथ महत्त्वपूर्ण की, जो सकारात्मक रही है.
वहीं, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया गया कि पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. इसी तर्क का हवाला देते हुए अब पुलिस विभाग के मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा द्वारा आगामी 25 जुलाई आंदोलन सभा को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखकर इस बात के संकेत दिए हैं कि कानून की हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मी कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे अनुशासनहीनता सबके सामने आए.
पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा ग्रेड पे मामले को सकारात्मक बातचीत हुई है. जिसमें उन्होंने जल्द ही इस मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि सभी कर्मचारी अनुशासन में रहेंगे.
पढ़ें: कोविड-19 को लेकर CM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश
पुलिस मुख्यालय मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा (Police Headquarters Chief Spokesperson IG Amit Sinha) ने कहा कि इस बात का प्रयास किया जा रहा है ग्रेड पे से प्रभावित होने वाले पुलिस कर्मी धैर्य बनाकर रखें, इस मसले पर शासन से बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि ऐसी स्थिति नहीं आएगी, जिसके कारण पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता सार्वजनिक तौर पर सामने आए.