ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस भी बदमाशों को दिखा रही बुलडोजर बाबा का डर, मंत्री के भाई के घर डकैती डलवाने वाले का घर तोड़ा गया

डोईवाला में 15 अक्टूबर को शीशपाल अग्रवाल के घर में हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल शासन और प्रशासन ने कुड़का वाला नई बस्ती स्थित डकैती के मुख्य सूत्रधार महबूब हसन के घर को जेसीबी से ध्वस्त किया.

बुलडोजर
बुलडोजर
author img

By

Published : May 19, 2023, 5:57 PM IST

देहरादून: डोईवाला में 15 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर पर हुई डकैती के मुख्य सूत्रधार महबूब हसन के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. इसी बीच कोई हंगामा न हो इसलिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. आरोपी महबूब हसन का डोईवाला के कुड़का वाला नई बस्ती में घर था. ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तर्ज पर की गई है.

सीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में 11 लोग शामिल थे. जिसमें से 9 बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. वहीं, जो लोग बचे हैं उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि महबूब हसन ने उत्तर प्रदेश के बदमाशों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. ऐसे बदमाश के खिलाफ आज मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.

अनिल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा, जो भी गलत कामों में लिप्त होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जो भी अपराध करेगा या अपराधियों का साथ देगा. उसके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय है. वहीं, सभासद कादिर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे शासन-प्रशासन का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने माहौल को खराब करने वाले बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में भाजपा महिला नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि 15 अक्टूबर को डोईवाला में शीशपाल अग्रवाल के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे. बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था. शीशपाल अग्रवाल केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चहेरे भाई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के नामी स्कूल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने नकारा

देहरादून: डोईवाला में 15 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर पर हुई डकैती के मुख्य सूत्रधार महबूब हसन के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. इसी बीच कोई हंगामा न हो इसलिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. आरोपी महबूब हसन का डोईवाला के कुड़का वाला नई बस्ती में घर था. ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तर्ज पर की गई है.

सीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में 11 लोग शामिल थे. जिसमें से 9 बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. वहीं, जो लोग बचे हैं उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि महबूब हसन ने उत्तर प्रदेश के बदमाशों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. ऐसे बदमाश के खिलाफ आज मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.

अनिल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा, जो भी गलत कामों में लिप्त होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जो भी अपराध करेगा या अपराधियों का साथ देगा. उसके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय है. वहीं, सभासद कादिर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे शासन-प्रशासन का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने माहौल को खराब करने वाले बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में भाजपा महिला नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि 15 अक्टूबर को डोईवाला में शीशपाल अग्रवाल के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे. बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था. शीशपाल अग्रवाल केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चहेरे भाई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के नामी स्कूल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने नकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.