देहरादून: ऋषिकेश सर्राफा लूटकांड को हुए 6 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज ऋषिकेश के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई.
पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर ने देहरादून एसएसपी और एसपी देहात को जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने को कहा है. पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में एक टीम गठित करने के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़ें- चमोली: क्लास में पढ़ रहीं छात्राएं अचानक रोने और चिल्लाने लगी, 3 घंटे तक करती रहीं अजीब हरकतें
बता दें कि इसी साल 19 मई को ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर में सर्राफा व्यापारी वीरेंद्र सिंह चौहान रात को 8 बजे दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उनको गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लूट कर भाग गए थे. लूटे गए जेवरातों को कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से ऋषिकेश कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन 6 महीने बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसको लेकर ऋषिकेश में व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर से की.