डोइवाला: पुलिस ने चोरी के मामले में शुक्रवार को दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपियों को केशवपुरी बस्ती के रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया गया है.वहीं, दोनों नाबालिग डोइवाला क्षेत्र अंतर्गत केशवपुरी के रहने वाले है.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में एक महीने से चोरी की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दें चुके हैं.आरोपी नींबू मिर्ची लगाने के बहाने दुकानों और मकानों की रेकी करते थे.
यह भी पढ़ें-पूर्व मिस एशिया पेसेफिक अनुकृति गुसाईं की मुहिम ला रही रंग, सैकड़ों महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर
वहीं, आरोपी सीसीटीवी कैमरे की भी पूरी निगरानी रखते थे. रेकी करके बंद दुकानों और मकानों में रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आरोपी फरार हो जाते थे .पुलिस के लिए यह शातिर चोर एक चुनौती बन गए थे .
यह भी पढ़ें-खनन निकासी वाहनों की GPS से होगी निगरानी, अवैध खनन पर लगेगा अंकुश
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया है. गुसाईं ने कहा कि आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.