देहरादून: सेलाकुई थाना पुलिस ने पीआरडी (प्रान्तीय रक्षक दल) जवान को गिरफ्तार किया है. पीआरडी जवान अपने आप को एमडीडीए का कर्मचारी बताकर मकानों के नक्शे चेक करता था और धमकी देकर फिर अवैध वसूली करता था. आरोपी पीआरडी जवान का नाम राजकुमार है.
जानकारी के मुताबिक शिव प्रसाद निवासी राजा रोड बायांखाला सेलाकुई ने ठेकेदारी पर मकान का निर्माण करवा रहे है. पीआरडी जवान राजकुमार वर्दी पहनकर शिव प्रसाद के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा और खुद को एमडीडीए का कर्मचारी बताया. राजकुमार ने कहा कि यह मकान अवैध और इसका नक्शा एमडीडीए से पास नहीं हुआ है. मकान को ध्वस्त किया जाएगा.
आरोप है कि इसी तरह राजकुमार ने डरा धमका कर शिव प्रसाद से पांच हजार रुपए ले लिए. इसके बाद राजकुमार अन्य निर्माणधीन मकानों में भी ताकाझांकी करने लगा. इसके शिव प्रसाद को उस पर कुछ शक हुआ. शिव प्रसाद ने एमडीडीए के अधिकारियों संपर्क किया.
पढ़ें- अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देना पड़ा महंगा, आरोपी पहुंचा जेल
एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि उनका कोई भी अधिकारी सेलाकुई क्षेत्र में नहीं नियुक्त नहीं है. इसके बाद शिव प्रसाद ने अपने साथी अजय जुयाल के साथ राजकुमार को पकड़ लिया और उसके लेकर थाने पहुंच गए. शिव प्रसाद की तहरीर पर पीआरडी जवान शिव प्रसाद के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना सेलाकुई प्रभारी विनोद राणा ने बताया कि आरोपी राजकुमार पहले एमडीडीए में पीआरडी में नौकरी कर चुका है. पीआरडी में नौकरी करते हुए वह एमडीडीए कर्मचारियों के साथ मकानों की सीलिंग करने के लिए जाता था. इससे उसको इस काम की जानकारी हुई और बाद में आरोपी अकेले में जाकर लोगों के नक्शे चेक करता था. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहले में भी थाना विकास नगर और सहसपुर से जेल जा चुका है.