ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा मुन्ना भाई, हजारों में किया था 'मल्टीटास्किंग स्टाफ' एग्जाम का सौदा - मुन्ना भाई

देहरादून पुलिस ने परीक्षा केंद्र से मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर लिखित परीक्षा के लिए तुलाज इंस्टीट्यूट को एग्जाम सेंटर बनाया था. सेंटर स्टाफ को शक होने पर अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 5:59 PM IST

देहरादूनः थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत तुलाज इंस्टीट्यूट धूलकोट झाझरा में शुक्रवार (16 जून) को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) का मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई. सेंटर से पुलिस ने एक मुन्ना भाई को हिरासत में लिया. पूछताछ में शख्स ने पुलिस को दूसरे अभ्यर्थी के बदले एग्जाम देने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया और फिर वहां से जेल दिया गया.

प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक, 16 जून को तुलाज इंस्टीट्यूट धूलकोट झाझरा प्रेमनगर के सेंटर इंचार्ज कुमार यशपाल सिन्हा द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि सुबह उनके परीक्षा केंद्र पर एसएससी की मल्टीटास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. सेंटर में अभ्यर्थियों की एंट्री के दौरान स्टाफ को एक अभ्यर्थी पर शक हुआ. स्टाफ ने अभ्यर्थी से जानकारी जुटाई तो वह अपने और परिक्षा के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद स्टाफ ने प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना नाम जतिन कुमार निवासी बिजनौर बताया. जबकि वह मूल अभ्यर्थी अमूल कुमार निवासी बिजनौर के बदले लिखित परीक्षा देने आया था. इसके लिए जतिन ने अमूल से हजारों में सौदा किया था. पुलिस अब मुख्य आरोपी अमूल कुमार को तलाश कर रही है. पुलिस ने कहना है कि परीक्षा सेंटर में भी जतिन और प्रवेश पत्र पर लगी फोटो अलग-अलग होने पर ही सेंटर स्टाफ को जतिन पर शक हो गया था.
ये भी पढ़ेंः फर्जी दस्तावेजों से दूसरे के नाम पर लोन लेने वाला निहाल सुमन गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

देहरादूनः थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत तुलाज इंस्टीट्यूट धूलकोट झाझरा में शुक्रवार (16 जून) को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) का मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई. सेंटर से पुलिस ने एक मुन्ना भाई को हिरासत में लिया. पूछताछ में शख्स ने पुलिस को दूसरे अभ्यर्थी के बदले एग्जाम देने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया और फिर वहां से जेल दिया गया.

प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक, 16 जून को तुलाज इंस्टीट्यूट धूलकोट झाझरा प्रेमनगर के सेंटर इंचार्ज कुमार यशपाल सिन्हा द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि सुबह उनके परीक्षा केंद्र पर एसएससी की मल्टीटास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. सेंटर में अभ्यर्थियों की एंट्री के दौरान स्टाफ को एक अभ्यर्थी पर शक हुआ. स्टाफ ने अभ्यर्थी से जानकारी जुटाई तो वह अपने और परिक्षा के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद स्टाफ ने प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना नाम जतिन कुमार निवासी बिजनौर बताया. जबकि वह मूल अभ्यर्थी अमूल कुमार निवासी बिजनौर के बदले लिखित परीक्षा देने आया था. इसके लिए जतिन ने अमूल से हजारों में सौदा किया था. पुलिस अब मुख्य आरोपी अमूल कुमार को तलाश कर रही है. पुलिस ने कहना है कि परीक्षा सेंटर में भी जतिन और प्रवेश पत्र पर लगी फोटो अलग-अलग होने पर ही सेंटर स्टाफ को जतिन पर शक हो गया था.
ये भी पढ़ेंः फर्जी दस्तावेजों से दूसरे के नाम पर लोन लेने वाला निहाल सुमन गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.