मसूरीः थाना राजपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सहस्त्रधारा रोड पर जंगलात बैरियर के पास से एक वाहन संख्या UK 07 BR 3265 को रोका गया. साथ ही वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर कार से 24 बोतल और 94 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिस पर वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में एक महीने में पकड़े गए 243 शराब तस्कर, हथियारों के साथ 76 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहन लाल नौटियाल (उम्र 40 वर्ष) है. वो ग्राम सिल्ला, थाना राजपुर, देहरादून का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.