ETV Bharat / state

नीलकंठ मंदिर से चेन स्नेचर गिरोह की महिलाएं गिरफ्तार, भेजा जेल

पौड़ी की लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने नीलकंठ मंदिर से चार चेन स्नैचर महिलाओं को गिरफ्तार है. पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अतिरिक्त मंदिर में सब इंस्पेक्टर और 10 कॉन्स्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की है.

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:51 PM IST

Rishikesh
ऋषिकेश

ऋषिकेश/यमकेश्वरः पौड़ी जिले के नीलकंठ मंदिर परिसर से पुलिस ने चेन स्नेचर महिलाओं के गिरोह को गिरफ्तार किया है. लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने चेन लूट के मामले में चार महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. घटना को देखते हुए मंदिर में एक सब इंस्पेक्टर और 10 कॉन्स्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

पौड़ी का पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है. गिरोह पलक झपकते ही महिलाओं के गले से चेन गायब कर देती हैं. इसके अलावा गिरोह महिलाओं के पर्स में रखे रुपयों पर शातिर तरीके से हाथ साफ कर देती हैं. लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने ऐसी ही एक युवती समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिलाओं पर हरियाणा निवासी एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन चोरी करने का आरोप है. हालांकि, महिलाओं से चेन बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस ने सभी महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

नीलकंठ मंदिर से चेन स्नेचर गिरोह की महिलाएं गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः 350 करोड़ का पावर बैंक एप घोटाला: STF ने तमिलनाडु से दबोचे दो साइबर ठग

साथ ही इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए मंदिर में एक सब इंस्पेक्टर और 10 कॉन्स्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी एक महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में 3 महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शहर वासियों से संदिग्ध दिखाई देने वाली महिलाओं के बारे में तत्काल जानकारी करीबी पुलिस थाने को देने की अपील की है.

ऋषिकेश/यमकेश्वरः पौड़ी जिले के नीलकंठ मंदिर परिसर से पुलिस ने चेन स्नेचर महिलाओं के गिरोह को गिरफ्तार किया है. लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने चेन लूट के मामले में चार महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. घटना को देखते हुए मंदिर में एक सब इंस्पेक्टर और 10 कॉन्स्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

पौड़ी का पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है. गिरोह पलक झपकते ही महिलाओं के गले से चेन गायब कर देती हैं. इसके अलावा गिरोह महिलाओं के पर्स में रखे रुपयों पर शातिर तरीके से हाथ साफ कर देती हैं. लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने ऐसी ही एक युवती समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिलाओं पर हरियाणा निवासी एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन चोरी करने का आरोप है. हालांकि, महिलाओं से चेन बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस ने सभी महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

नीलकंठ मंदिर से चेन स्नेचर गिरोह की महिलाएं गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः 350 करोड़ का पावर बैंक एप घोटाला: STF ने तमिलनाडु से दबोचे दो साइबर ठग

साथ ही इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए मंदिर में एक सब इंस्पेक्टर और 10 कॉन्स्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी एक महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में 3 महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शहर वासियों से संदिग्ध दिखाई देने वाली महिलाओं के बारे में तत्काल जानकारी करीबी पुलिस थाने को देने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.