ETV Bharat / state

देहरादून: क्वारंटाइन सेंटर ले जाते समय फरार हुए 5 लोग पकड़े गए, दो की तलाश जारी - Corona Virus

दिल्ली की ट्रेन से दून पहुंचे सात लोगों को पुलिस द्वारा बस से प्रेमननगर स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा था. सातों लोग बल्लूपुर के पास बस रुकने पर फरार हो गए. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. दो लोगों की तलाश जारी है.

etv bharat
क्वारंटाइन सेंटर ले जाते फरार हुए 7 लोगों में से पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:42 AM IST

देहरादून: ट्रेन से आए लोगों को पुलिस द्वारा प्रेमनगर स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा था. इस दौरान सात लोग थाना वसंत विहार क्षेत्र के बल्लूपुर के पास से फरार हो गए थे. पुलिस ने जांच के बाद पांच लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर मांडू वाला प्रेम नगर भेज दिया है. पुलिस अभी फरार दो व्यक्तियों की तलाश में जुटी है.

प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. सोमवार रात सिटी बस चालक रामपाल द्वारा थाना वसंत विहार को सूचना दी गई कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर रात दस बजे दिल्ली से आई ट्रेन से अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को जिला प्रशासन के आदेश पर संस्थागत क्वारटाइन के लिए सिटी बस से मांडू वाला प्रेम नगर लेकर जा रहे थे. इस दौरान बल्लूपुर के पास सड़क पर ट्रक आ जाने के कारण सिटी बस को धीमा किया गया. इस दौरान सातों व्यक्ति बस से उतर कर फरार हो गए. पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर सातों लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने फरार व्यक्तियों के नाम पते और मोबाइल नंबर पर संपर्क इकट्ठा किया. देर शाम पुलिस ने पांच व्यक्तियों को पकड़ कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर मांडू वाला प्रेमनगर भेज दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान देव कुमार निवासी दिल्ली, मोहम्मद रफीक निवासी बिहार, अहमद मुस्तफा निवासी दिल्ली, फैजल खान निवासी दिल्ली और जुनैद मुस्तफा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: पलायन रोकने और प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कांग्रेस सरकार को भेजेगी सुझाव पत्र

थाना वसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि सोमवार की रात को सातों भागे हुए व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था. पकड़े गए पांच व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया और दो अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है.

देहरादून: ट्रेन से आए लोगों को पुलिस द्वारा प्रेमनगर स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा था. इस दौरान सात लोग थाना वसंत विहार क्षेत्र के बल्लूपुर के पास से फरार हो गए थे. पुलिस ने जांच के बाद पांच लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर मांडू वाला प्रेम नगर भेज दिया है. पुलिस अभी फरार दो व्यक्तियों की तलाश में जुटी है.

प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. सोमवार रात सिटी बस चालक रामपाल द्वारा थाना वसंत विहार को सूचना दी गई कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर रात दस बजे दिल्ली से आई ट्रेन से अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को जिला प्रशासन के आदेश पर संस्थागत क्वारटाइन के लिए सिटी बस से मांडू वाला प्रेम नगर लेकर जा रहे थे. इस दौरान बल्लूपुर के पास सड़क पर ट्रक आ जाने के कारण सिटी बस को धीमा किया गया. इस दौरान सातों व्यक्ति बस से उतर कर फरार हो गए. पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर सातों लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने फरार व्यक्तियों के नाम पते और मोबाइल नंबर पर संपर्क इकट्ठा किया. देर शाम पुलिस ने पांच व्यक्तियों को पकड़ कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर मांडू वाला प्रेमनगर भेज दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान देव कुमार निवासी दिल्ली, मोहम्मद रफीक निवासी बिहार, अहमद मुस्तफा निवासी दिल्ली, फैजल खान निवासी दिल्ली और जुनैद मुस्तफा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: पलायन रोकने और प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कांग्रेस सरकार को भेजेगी सुझाव पत्र

थाना वसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि सोमवार की रात को सातों भागे हुए व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था. पकड़े गए पांच व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया और दो अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.