देहरादूनः रायपुर थाना पुलिस ने एक चरस तस्कर को शांति विहार तिराहे से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से आधा किलो चरस बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करता था. ताकि, पुलिस उसकी कॉल डिटेल ट्रेस न कर सके. वहीं, इसके ग्राहक स्कूल और कॉलेज के छात्र थे.
दरअसल, थाना रायपुर क्षेत्र में नशा करने वाले और नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर उनका डाटा तैयार किया जा रहा है. साथ ही नशा करने वालों की हफ्ते में दो बार काउंसलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में काउंसलिंग के जरिए ही जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से चरस की खेप देहरादून सप्लाई करते हैं. इतना ही नहीं ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिए तस्कर व्हाट्सएप कॉल का सहारा लेते हैं. ताकि पुलिस के हाथ न आ सके.
ये भी पढ़ेंः बिना वेरिफिकेशन किरायेदार रखना पड़ा महंगा, मकान मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना
रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने देहरादून में चरस सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ठिकानों का पता लगाया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने एक तस्कर सत्तार (उम्र 28 वर्ष) निवासी सहारनपुर को शांति विहार तिराहे से दबोचा. आरोपी के पास से 508 ग्राम चरस बरामद हुआ है. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है.
वहीं, आरोपी सत्तार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तस्कर सत्तार को जेल भेज दिया. आरोपी सत्तार से पूछताछ करने पर कई अहम जानकारियां मिली है. आरोपी मिर्जापुर से चरस लाकर देहरादून में स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को बेचता था, जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती थी.