देहरादून: राजधानी देहरादून में कार चोरी कर सहारनपुर ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से चोरी हुई कार को पुलिस ने आशारोड़ी के पास बरामद किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में सुभाष नगर निवासी नीरज कुमार ने घर के बाहर से कार चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने डेढ़ घंटे में ही आशारोड़ी के पास से आरोपी सहित कार को बरामद कर लिया.
पढ़ें: ऋषिकेश: नगर निगम परिसर से यूनिपोल चोरी मामला, अबतक नहीं हुई कोई कार्रवाई
टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले सुभाष नगर निवासी नीरज कुमार अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर के बाहर खड़ी टोयोटा इटियोस UK07TB 4041 नंबर की कार चोरी हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान चोरी के वाहन को चौकी आशारोड़ी पर डेढ़ घंटे में ही बरामद कर आरोपी रमेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी रमेश शर्मा पहले टैक्सी चलाने का काम करता था. काफी समय से नशे की लत के कारण उसके पास कोई काम नहीं था. गाड़ी को चोरी कर आरोपी रमेश सहारनपुर ले जाकर बेचने की फिराक मे था.