देहरादूनः डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला काली मंदिर में अवांछनीय गतिविधि करने वाले आरोपी को पुलिस ने मेहूवाला से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में भी पेश कर दिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका वर्तमान में मानसिक अस्पताल सेलाकुई में इलाज चल रहा है. आरोपी के घर वाले भी कई बार उसे बांध के रखते हैं. फिलहाल, पुलिस ने मानसिक अस्पताल का सर्टिफिकेट लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
गौर हो कि बीती 12 दिसंबर को विनोद कुमार पार्षद वार्ड नं. 97 निवासी हर्रावाला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति काली मंदिर हर्रावाला में घुसा और मंदिर का दरवाजा तोड़कर गलत गतिविधि की. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
-
हर्रावाला काली #मन्दिर_का_दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को #देहरादून_पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/RSxWonjcsm
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हर्रावाला काली #मन्दिर_का_दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को #देहरादून_पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/RSxWonjcsm
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 13, 2023हर्रावाला काली #मन्दिर_का_दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को #देहरादून_पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/RSxWonjcsm
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 13, 2023
पार्षद की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया. ऐसे में सभी थाना क्षेत्र और जिले में शांति कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई. उधर, एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.
संबंधित खबरें पढ़ेंः डोईवाला के धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्व ने की माहौल खराब करने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
-
देहरादून के हर्रावाला काली मन्दिर का दरवाजा तोड़कर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice @DehradunPolice @ANINewsUP pic.twitter.com/4b11BbF2CS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देहरादून के हर्रावाला काली मन्दिर का दरवाजा तोड़कर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice @DehradunPolice @ANINewsUP pic.twitter.com/4b11BbF2CS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 13, 2023देहरादून के हर्रावाला काली मन्दिर का दरवाजा तोड़कर मन्दिर को अपवित्र करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।#UttarakhandPolice @DehradunPolice @ANINewsUP pic.twitter.com/4b11BbF2CS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 13, 2023
जिसके बाद थाना डोईवाला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की तलाश की. इस दौरान करीब 200 से 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. इसी कड़ी में आज पुलिस की टीम ने आरोपी सद्दाम को देहरादून के मेहूंवाला से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वर्तमान में मानसिक अस्पताल सेलाकुई में उसका इलाज चल रहा है. आरोपी की वास्तविक मानसिक स्थिति के संबंध में जानकारी ली जा रही है. इसके अलावा आखिर क्यों शख्स ने यह कृत्य किया है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. -अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून