ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, प्रेमिका ने की बेवफाई तो झोंका फायर, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार - Dehradun lover fire on girl student

प्रेम प्रसंग में छात्रा पर फायरिंग करने वाले आरोपी प्रेमी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया. बताया जा रहा है कि 2 साल से पहले दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. वहीं, जब युवक को छात्रा के और युवकों के साथ दोस्ती का पता चला तो उसने गुस्से में प्रेमिका पर फायरिंग कर दी.

Police arrested accused boyfriend
आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 7:15 PM IST

देहरादून: ट्यूशन से लौट रही छात्रा पर देसी पिस्टल से एक युवक ने फायरिंग कर दिया. मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए अक्षय कुमार (21 वर्ष) निवासी देवबंद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से देसी तमंचा भी बरामद किया है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पटेल नगर क्षेत्र के कारगी में रहने वाली एक छात्रा की इंस्टाग्राम के जरिए पहले अक्षय से दोस्ती हुई. वहीं, कुछ दिनों में ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान अक्षय को छात्रा के कई लड़कों से प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला.

छात्रा पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद अक्षय ने काफी दिनों से छात्रा को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो 29 नवंबर की शाम अक्षय की ट्यूशन से लौट रही स्कूटी सवार छात्रा के साथ रास्ते में कहासुनी हो गई. जिससे गुस्से में आकर आरोपी अक्षय ने छात्रा पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि लड़की इस घटना में बाल-बाल बच गई.
ये भी पढ़ें: रुड़की सब्जी मंडी में विजिलेंस टीम की छापेमारी, रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी

वहीं, आरोपी अक्षय से पुलिस को पूछताछ बताया कि इंस्टाग्राम पर 2 साल से उसका छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 5 महीनों से छात्रा के कई युवकों से दोस्ती का पता चलने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया. इसी बीच छात्रा ने अक्षय से बातचीत करनी बंद कर दी. ऐसे में लगातार अक्षय प्रेमिका को मनाता रहा, लेकिन जब बात नहीं बनी तो ट्यूशन से लौट रही छात्रा पर उसने देसी तमंचा से फायर झोंक दिया.

पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान देसी तमंचा लेकर आरोपी अक्षय के साथ उसका दोस्त नकुल आया था. जिसकी तलाश जारी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे के पास से घेराबंदी कर अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

देहरादून: ट्यूशन से लौट रही छात्रा पर देसी पिस्टल से एक युवक ने फायरिंग कर दिया. मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए अक्षय कुमार (21 वर्ष) निवासी देवबंद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से देसी तमंचा भी बरामद किया है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पटेल नगर क्षेत्र के कारगी में रहने वाली एक छात्रा की इंस्टाग्राम के जरिए पहले अक्षय से दोस्ती हुई. वहीं, कुछ दिनों में ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान अक्षय को छात्रा के कई लड़कों से प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला.

छात्रा पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद अक्षय ने काफी दिनों से छात्रा को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो 29 नवंबर की शाम अक्षय की ट्यूशन से लौट रही स्कूटी सवार छात्रा के साथ रास्ते में कहासुनी हो गई. जिससे गुस्से में आकर आरोपी अक्षय ने छात्रा पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि लड़की इस घटना में बाल-बाल बच गई.
ये भी पढ़ें: रुड़की सब्जी मंडी में विजिलेंस टीम की छापेमारी, रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी

वहीं, आरोपी अक्षय से पुलिस को पूछताछ बताया कि इंस्टाग्राम पर 2 साल से उसका छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 5 महीनों से छात्रा के कई युवकों से दोस्ती का पता चलने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया. इसी बीच छात्रा ने अक्षय से बातचीत करनी बंद कर दी. ऐसे में लगातार अक्षय प्रेमिका को मनाता रहा, लेकिन जब बात नहीं बनी तो ट्यूशन से लौट रही छात्रा पर उसने देसी तमंचा से फायर झोंक दिया.

पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान देसी तमंचा लेकर आरोपी अक्षय के साथ उसका दोस्त नकुल आया था. जिसकी तलाश जारी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे के पास से घेराबंदी कर अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Dec 1, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.