ETV Bharat / state

रिलायंस शोरूम डकैती: दून पुलिस ने रेकी करने वाले आरोपी को किया अरेस्ट, महाराष्ट्र में डीएसपी बन किया था कांड

Dehradun Reliance Jewelery showroom robbery case देहरादून रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस ने 12वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. 12वें आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महाराष्ट्र सांगली रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड का मुख्य आरोपी भी है. वहां पर आरोपी नकली डीएसपी बनकर इस बड़ा कांड किया था.

polic
polic
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 10:02 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 10:35 PM IST

देहरादून: रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में देहरादून पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल अनिल सोनी उर्फ डीएसपी को हरियाणा के यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया है. सोनी उर्फ डीएसपी पर आरोप है कि उसी ने वारदात से पहले देहरादून में रेकी की थी. इतना ही नहीं अनिल सोनी उर्फ डीएसपी महाराष्ट्र सांगली रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड का मुख्य आरोपी भी है.

पुलिस ने बताया कि जून 2023 में महाराष्ट्र के संगाली में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थी. इस डकैती कांड में छोटू राणा उर्फ महाराणा प्रताप, अनिल सोनी उर्फ डीएसपी, अंकुर उर्फ सिकंदर, पंकज सिंह उर्फ चमत्कार, रोहित सिंह उर्फ यमराज, सुधीर शर्मा उर्फ डेविड, गणेश उर्फ अन्ना और प्रिंस निवासी बिहार शामिल थे.
पढ़ें- पुल के नीचे घायल मिली महिला के सिर से निकली गोली, पुलिस पति की तलाश में जुटी, काफी समय से है लापता

अनिल सोनी ने डीएसपी बन दिया था वारदात को अंजाम: पुलिस ने बताया कि सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम बहुत बड़ा था. उसके कई कर्मचारी अलग-अलग काउंटर में फैले हुए थे. साथ ही बदमाशों के सामने समस्या ये थी कि शोरूम के सामने कई लोग ठेली लगाते है. बदमाशों को डर था कि वारदात के दौरान कही ठेली वाले पुलिस को फोन न कर दे. एसपी आफिस और पुलिस चौकी शोरूम के पास ही थी. इसीलिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नया तरीका निकाला.

तब बदमाश सुबोध सिंह ने रिलांयस शोरुम में पुलिस वाला बनकर ही एंट्री करने का आइडिया दिया. प्लान के मुताबिक किसी घटना का जिक्र करके शोरुम के सभी कर्मचारियों को एक जगह एकत्र करना था. जिसके लिए अनील सोनी ने नकली डीएसपी और सुधीर शर्मा उर्फ डेविड ने फर्जी एसआई का रोल किया था. इस तरह इस गिरोह ने महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम के अंदर डकैती डाली थी. पढ़ें

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस ने अभीतक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपी सोनी के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

देहरादून: रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में देहरादून पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल अनिल सोनी उर्फ डीएसपी को हरियाणा के यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया है. सोनी उर्फ डीएसपी पर आरोप है कि उसी ने वारदात से पहले देहरादून में रेकी की थी. इतना ही नहीं अनिल सोनी उर्फ डीएसपी महाराष्ट्र सांगली रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड का मुख्य आरोपी भी है.

पुलिस ने बताया कि जून 2023 में महाराष्ट्र के संगाली में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थी. इस डकैती कांड में छोटू राणा उर्फ महाराणा प्रताप, अनिल सोनी उर्फ डीएसपी, अंकुर उर्फ सिकंदर, पंकज सिंह उर्फ चमत्कार, रोहित सिंह उर्फ यमराज, सुधीर शर्मा उर्फ डेविड, गणेश उर्फ अन्ना और प्रिंस निवासी बिहार शामिल थे.
पढ़ें- पुल के नीचे घायल मिली महिला के सिर से निकली गोली, पुलिस पति की तलाश में जुटी, काफी समय से है लापता

अनिल सोनी ने डीएसपी बन दिया था वारदात को अंजाम: पुलिस ने बताया कि सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम बहुत बड़ा था. उसके कई कर्मचारी अलग-अलग काउंटर में फैले हुए थे. साथ ही बदमाशों के सामने समस्या ये थी कि शोरूम के सामने कई लोग ठेली लगाते है. बदमाशों को डर था कि वारदात के दौरान कही ठेली वाले पुलिस को फोन न कर दे. एसपी आफिस और पुलिस चौकी शोरूम के पास ही थी. इसीलिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नया तरीका निकाला.

तब बदमाश सुबोध सिंह ने रिलांयस शोरुम में पुलिस वाला बनकर ही एंट्री करने का आइडिया दिया. प्लान के मुताबिक किसी घटना का जिक्र करके शोरुम के सभी कर्मचारियों को एक जगह एकत्र करना था. जिसके लिए अनील सोनी ने नकली डीएसपी और सुधीर शर्मा उर्फ डेविड ने फर्जी एसआई का रोल किया था. इस तरह इस गिरोह ने महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम के अंदर डकैती डाली थी. पढ़ें

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस ने अभीतक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपी सोनी के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Jan 17, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.