खटीमा/देहरादून: दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के समर्थन में उधम सिंह नगर के नानकमत्ता के डूयूडी गांव में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 60 किसान बस से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.
किसानों के इस दल में 10 महिलाएं भी शामिल हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया. ये किसान 26 जनवरी दिल्ली कूच में शामिल होने के लिए निकले हैं. वहीं, देहरादून में किसानों के आंदोलन को लेकर एसएसपी ने जनपद के देहात क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और नगर क्षेत्र से जनपद की सीमा के प्रवेश मार्गों से संबंधित थानों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, प्रीतम सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा किसान आंदोलन के कारण बने हालातों और निकट भविष्य में किसानों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शनों तथा राजभवन कूच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी द्वारा एसपी सिटी और एसपी देहात को विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर एक ठोस रणनीति तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया.
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने सेक्टर में मुख्य हाईवे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा राजमार्ग में किसी प्रकार की अराजकता कर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.