ETV Bharat / state

देहरादून: लॉकडाउन के प्रति लापरवाह हो रहे लोग ! एक दिन में ही 572 गिरफ्तार - Challans of vehicles cut during lockdown in Dehradun

मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अनलॉक 1 में लोग लापरवाही करते दिखे हैं. उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए लापरवाही नहीं करने को कहा था. यही हाल उत्तराखंड में है. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर मंगलवार को राज्य में 572 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने काटा चालान
लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने काटा चालान
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:09 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जहां प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का क्रम जारी है, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के नियम तोड़ने के मामले में मंगलवार को कुल 7 मुकदमे पंजीकृत किए गए. इसके साथ ही प्रदेश में एक दिन में 572 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रदेश में लॉकडाउन के नियम लागू हैं. इसके बावजूद लोग नियमों को तोड़ने से कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई भी लगातार जारी है. प्रदेश में डिजास्टर अधिनियम के तहत पुलिस ने कुल 4,163 मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि, इस दरम्यान 50,316 को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

राज्य में लॉकडाउन के बीच सुबह 7:00 बजे से देर शाम 8:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसका फायदा उठाते हुए कुछ लोग अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर इधर-उधर वाहन दौड़ा रहे हैं. ऐसे में सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान कुल 93,061 वाहनों का चालान किया गया है. जबकि प्रशासन द्वारा 9,691 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत अब तक 05.51 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

देहरादून: उत्तराखंड में जहां प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का क्रम जारी है, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के नियम तोड़ने के मामले में मंगलवार को कुल 7 मुकदमे पंजीकृत किए गए. इसके साथ ही प्रदेश में एक दिन में 572 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रदेश में लॉकडाउन के नियम लागू हैं. इसके बावजूद लोग नियमों को तोड़ने से कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई भी लगातार जारी है. प्रदेश में डिजास्टर अधिनियम के तहत पुलिस ने कुल 4,163 मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि, इस दरम्यान 50,316 को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

राज्य में लॉकडाउन के बीच सुबह 7:00 बजे से देर शाम 8:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसका फायदा उठाते हुए कुछ लोग अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर इधर-उधर वाहन दौड़ा रहे हैं. ऐसे में सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान कुल 93,061 वाहनों का चालान किया गया है. जबकि प्रशासन द्वारा 9,691 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत अब तक 05.51 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.