ऋषिकेशः तीर्थनगरी में सार्वजनिक स्थानों और स्कूल के आसपास धूम्रपान करने वालों की अब खैर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पुलिस कोटपा अधिनियम के तहत धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. पुलिस कार्रवाई में एक हफ्ते के भीतर अबतक करीब 100 से ज्यादा लोगों का चालान कर चुकी है.
ऋषिकेश में कई स्थानों पर धूम्रपान निषेध किया गया है. जिसमें सार्वजनिक स्थल और स्कूल के आसपास के दायरे में आने वाले क्षेत्र को निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान के खिलाफ सघन अभियान चला रही है. जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों और स्कूल-कॉलेजों के आसपास के दायरों में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 8 वर्षीय कृष्णा के आगे मात खा गई आर्थिक तंगी, वजन तोलकर कर रहा पढ़ाई
उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाटी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के शुरुआत से यानि एक हफ्ते के भीतर सौ से ज्यादा चालान किए जा चुके हैं. साथ ही करीब 10 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है. आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.