देहरादूनः राजधानी में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी की गई है, लेकिन कई लोग नियमों के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस-प्रशासन का डर. इसी कड़ी में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकलने पर 225 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान वसूला है.
एसपी सिटी के श्वेता चौबे के निर्देश पर रायपुर थाना क्षेत्र में 6 टीमें गठित की गई. जिसके बाद टीम ने अलग-अलग स्थानों पर अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान 225 लोगों का चालान किया. जिसके तहत 82 लोगों से 41 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जबकि, 71 लोगों को न्यायालय भेजा. साथ ही 69 चालान पुलिस एक्ट के तहत किया. वहीं, 2 वाहन भी सीज किए.
ये भी पढ़ेंः बेरहम पति ने पहले 4 बार कराया गर्भपात, फिर दूसरा निकाह करके पहली पत्नी को दिया तीन तलाक
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि देहरादून शहर दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा.