ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को साकार करने में पंजाब नेशनल बैंक भी अहम भूमिका निभाता नजर आ रहा है. आज रायवाला में पीएनबी के द्वारा किसानों को ऋण के प्रति जागरूक करने के लिए कैंप लगाया गया. जिसमें कई किसानों में हिस्सा लिया.
रायवाला क्षेत्र में पीएनबी ने ग्राम संपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें ग्रामीणों को केंद्र की योजनाओं के अलावा अन्य कई स्कीम के बाबत न सिर्फ जागरूक किया गया, बल्कि करीब 25 ग्राहकों को डेढ़ करोड़ रुपए के लोन भी जारी किए गए. कार्यक्रम में तकरीबन 18 लोगों ने ढाई करोड़ रुपए के लोन के लिए आवेदन भी किया.
पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित
खासकर कार्यक्रम में ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें बैंक से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारियां भी दी गई. इस दौरान ग्रामीणों काने कहा पीएनबी के द्वारा लगाया गया कैंप काफी लाभकारी सिद्ध होगा. इससे लोगों को योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय पर यह कैंप गांव के भीतर जाकर लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके.