देहरादून: अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. पीएम मोदी इस रैली के जरिए प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस दिन वह केदारनाथ धाम में हुए पुनर्निर्माण कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोकार्पण करने के बाद रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं सहित जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ाएंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित करने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव दौरे को लेकर पुलिस विभाग सहित सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है. वीवीआइपी मूवमेंट के चलते किसी तरह की व्यवधान या सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए पुलिस सहित अन्य सुरक्षा तंत्र भी सक्रिय हो गए हैं.
पढ़ें: शहीद सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां आज गंगा में होगी विसर्जित, कैबिनेट मंत्री देंगे श्रद्धाजंलि
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, पीएम मोदी के आने की अधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उनके आने की चर्चाओं के चलते पुलिस सुरक्षा तंत्र अपनी ओर से सुरक्षा तैयारियों में जुट गया है.