ETV Bharat / state

3 दिसंबर को पीएम मोदी आ सकते हैं देहरादून, उत्तराखंड में फूंकेंगे चुनावी बिगुल - PM Modi will visit Dehradun on December 3

आगामी 3 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की देहरादून में एक बड़ी जनसभा हो सकती है. इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव ही होगा. इसकी पुष्टि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की है.

PM modi will visit dehradun on December 3
पीएम मोदी का देहरादून दौरा फाइनल
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. यही कारण है कि पीएम मोदी का आगामी 3 दिसंबर को उत्तराखंड दौरा तय हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है. कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह देहरादून में एक बड़ी जनसभा करेंगे और निश्चित रूप से यह पीएम मोदी का चुनावी दौरा होगा. जिसमें वह आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं. लेकिन अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कोई चुनावी रैली नहीं की है. ऐसे में आगामी 3 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की देहरादून में एक बड़ी जनसभा हो सकती है. यह तय है कि इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव ही होगा.

3 दिसंबर को पीएम मोदी आ सकते हैं देहरादून.

आपको बता दें कि बीती पांच नवंबर को केदारपुरी पहुंचे थे. जहां पुनर्निर्माण कार्यों के अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर गए. यहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. धाम के मुख्य पुजारी वागेश लिंग ने प्रधानमंत्री को पूजा करवाई. प्रधानमंत्री ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ भगवान की आरती की थी.

पढ़ें-केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की

वहीं, भीमशिला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए और प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया था. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने वहां पर ध्यान भी लगाया था.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. यही कारण है कि पीएम मोदी का आगामी 3 दिसंबर को उत्तराखंड दौरा तय हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है. कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह देहरादून में एक बड़ी जनसभा करेंगे और निश्चित रूप से यह पीएम मोदी का चुनावी दौरा होगा. जिसमें वह आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं. लेकिन अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कोई चुनावी रैली नहीं की है. ऐसे में आगामी 3 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की देहरादून में एक बड़ी जनसभा हो सकती है. यह तय है कि इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव ही होगा.

3 दिसंबर को पीएम मोदी आ सकते हैं देहरादून.

आपको बता दें कि बीती पांच नवंबर को केदारपुरी पहुंचे थे. जहां पुनर्निर्माण कार्यों के अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर गए. यहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. धाम के मुख्य पुजारी वागेश लिंग ने प्रधानमंत्री को पूजा करवाई. प्रधानमंत्री ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ भगवान की आरती की थी.

पढ़ें-केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की

वहीं, भीमशिला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए और प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया था. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने वहां पर ध्यान भी लगाया था.

Last Updated : Nov 24, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.