ETV Bharat / state

5 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 9:53 PM IST

पांच अप्रैल को देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है. जनसभा कार्यक्रम में भीड़ और सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए परेड ग्राउंड के इलाके को जीरो जोन में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही भारी संख्या सुरक्षाबलों की तैनाती कर छावनी में बदल दिया जाएगा.

देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा रैली की तैयारी

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो चुका है. इसी क्रम में आगामी पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने देहरादून पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन परेड ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है. इसी के तहत सोमवार को डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आयोजन स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का जायजा लिया.

जानकारी देती एसएसपी निवेदिता कुकरेती.


जानकारी के मुताबिक पांच अप्रैल को देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी के जनसभा कार्यक्रम में भीड़ और सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए परेड ग्राउंड के इलाके को जीरो जोन में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही भारी संख्या सुरक्षाबलों की तैनाती कर छावनी में बदल दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकासी स्थानों पर सीसीटीवी समेत आधुनिक उपकरणों से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. वहीं, पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर मंच के पीछे मैदान को पूरी तरह से सुरक्षा कवच के रूप में तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःमाला राज्यलक्ष्मी ने नहीं उठाए स्थानीय मुद्दे, जनता बदलाव के मूड में: प्रीतम सिंह

वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से जनसभा में पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पहले की तरह ही बन्नों स्कूल हरिद्वार रोड पर की जाएगी.

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो चुका है. इसी क्रम में आगामी पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने देहरादून पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन परेड ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है. इसी के तहत सोमवार को डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आयोजन स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का जायजा लिया.

जानकारी देती एसएसपी निवेदिता कुकरेती.


जानकारी के मुताबिक पांच अप्रैल को देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी के जनसभा कार्यक्रम में भीड़ और सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए परेड ग्राउंड के इलाके को जीरो जोन में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही भारी संख्या सुरक्षाबलों की तैनाती कर छावनी में बदल दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकासी स्थानों पर सीसीटीवी समेत आधुनिक उपकरणों से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. वहीं, पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर मंच के पीछे मैदान को पूरी तरह से सुरक्षा कवच के रूप में तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःमाला राज्यलक्ष्मी ने नहीं उठाए स्थानीय मुद्दे, जनता बदलाव के मूड में: प्रीतम सिंह

वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से जनसभा में पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पहले की तरह ही बन्नों स्कूल हरिद्वार रोड पर की जाएगी.

Intro:देहरादून-लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आगामी पांच अप्रैल को देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके चलते परेड मैदान में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां अभी से जोरों पर चल रही है। सोमवार डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला सहित देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने संबंधित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वीवीआईपी प्रोटोकॉल के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून परेड मैदान में होने वाली जनसभा के दृष्टिगत इस सुरक्षा तंत्र द्वारा पहले से कहीं अधिक सुरक्षा कवच बनाकर पुख्ता तैयारियां की जा रही है।




Body:पांच अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता भरे जनसभा कार्यक्रम में भारी भीड़ व सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए देहरादून परेड मैदान के चारों ओर का एरिया जीरो जोन कर भारी संख्या सुरक्षा बलों की तैनाती कर छावनी बनाने की तैयारी। मोदी के जनसभा कार्यक्रम के दौरान मैदान प्रवेश व निकासी स्थानों पूर्व में हुए केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रमों की तुलना इस बार अतिरिक्त सीसीटीवी,आधुनिक उपकरणों से लैस सख़्त निगरानी वाले किये जायेंगे।

मन से लेकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग तक पुख्ता सुरक्षा कवच

परेड मैदान पीएम मोदी के संबोधन मंच के आसपास का सुरक्षा घेरा पहले से अधिक सख्त क्या जा रहा है ताकि किसी तरह की लोगों द्वारा अनैतिक हरकत देखने को ना मिले। वहीं मैदान के मंच के ठीक पीछे प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर लेंडिंग आसपास केरिया कॉफी पूरी तरह से सुरक्षा कवच के रूप में तैयार किया जा रहा है।


Conclusion:वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा कार्यक्रम की पुख्ता सुरक्षा तैयारियों जायजा लेने के दौरान देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मंच के आसपास का एरिया पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में बनाने के साथी 40 से 50 हजार भीड़ आने की दृष्टिगत सभी तरह की सुरक्षा निगरानी के तहत तैयारियां की जा रही हैं कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड का चारों तरफ का ट्रैफिक ड्राइवर कर दिया जाएगा राज्य के अलग-अलग जिलों से जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों की व्यवस्था पूर्व की तरह बन्नो स्कूल हरिद्वार रोड के आस पास की जाएगी।

वीवीआइपी आवागमन जनसभा शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती :एसएसपी

देहरादून एसएसपी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नजदीक आसपास आने वाले सभी तरह के लोगों की कड़ी सुरक्षा चेकिंग एसपीजी द्वारा बनाए गए नियम व मानको को पूरा कर ही आगे आने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वीवीआइपी नेताओं के चुनावी दौरे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस के लिए अपनेआप में बड़ी चुनौती है, ऐसे में आला अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों और पुलिस जवानों को सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न बरतने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

बाइट- निवेदिता कुकरेती, देहरादून एसएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.