ऋषिकेश: आईडीपीएल के खेल मैदान में तीन दिवसीय ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट चल रहा है. रविवार को फाइनल मैच के दौरान यहां एक महिला खिलाड़ी ने दूसरी महिला खिलाड़ी पर हॉकी से वार कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद घायल महिला खिलाड़ी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
तीन दिवसीय ऑल इंडियाल हॉकी टूर्नामेंट के समापन के दिन फाइनल मैच कोलकता और मेरठ के बीच खेला जा रहा था. उसी दौरान मेरठ की खिलाड़ी शिवानी ने कोलकता की खिलाड़ी ममता के हाथ में हॉकी मार दी. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. घायल खिलाड़ी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां खिलाड़ी का उपचार करवाया गया.
पढ़ें- हल्द्वानी डीआरडीओ हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
टूर्नामेंट के आयोजक गुरविंदर सिंह गुर्री ने बताया कि खेल-खेल में खिलाड़ी आवेश में गए. जिस कारण एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर वार कर दिया, हालांकि घायल खिलाड़ी ममता को गंभीर चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने बताया खिलाड़ी का उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है. खिलाड़ी की इस हरकत के बाद दोनों टीमों को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया. बाद में फिर समिति ने फैसला किया दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाए.
पढ़ें- देहरादून में अधिकारी समेत सेना के चार जवान कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में फिर पैर पसारने लगा कोविड
यह टूर्नामेंट आईडीपीएल खेल मैदान में स्वर्गीय करमचंद सिंह ग्रेवाल की स्मृति में खेला गया था. चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने विदर्भ ड्रीम चंद्रपुर (महाराष्ट्र), मेरठ, हापुड़, कोलकाता, बिजनौर, काशीपुर, हल्द्वानी, हरिद्वार, पंजाब, देहरादून और आईडीपीएल की टीमें पहुंची थी.