ऋषिकेश: बरसात के कारण पिछले दो महीनों से चारधाम आने वाला तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन अब एक बार फिर से चारधाम यात्रा में तेजी आने लगी है. अब हर दिन लगभग तीन हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बीते 2 माह में प्रतिदिन 200 से 600 यात्री ही चारधाम यात्रा के लिए आ रहे थे. लेकिन अब फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर के आंकड़ों के हिसाब से प्रतिदिन तीन हजार से अधिक यात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- बेजुबानों के लिए अभिनेत्री माला बनीं आसरा, भूखे और बीमार कुत्तों को देती हैं सहारा
ऋषिकेश के आईएसबीटी स्थित फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर के सहायक इंचार्ज नीरज बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों में चारधाम यात्रा पर वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. हर दिन तीन हजार से अधिक यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं. वे बताते हैं कि अभी तक चारधाम यात्रा के लिए कुल 7 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं.