देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल से दारोगा तक के रैंकर्स प्रमोशन प्रक्रिया के तहत 18 अप्रैल को शारीरिक दक्षता परीक्षा हरिद्वार के 40वीं बटालियन पीएसी ग्राउंड में होगी. सुबह 5 बजे होने वाली इस परीक्षा में लगभग 800 पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे.
रैंकर्स प्रमोशन के तहत पुरुष पुलिस जवानों को 5 किलोमीटर की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला पुलिसकर्मियों को 3 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी है. बता दें कि सिविल व आर्म्ड पुलिस के अलावा इंटेलिजेंट और पीएसी के मिलाकर कुल प्रमोशन के 996 पद हैं. जिसमें कॉन्स्टेबल से हेड-कॉन्स्टेबल और हेड-कॉन्स्टेबल से दारोगा तक के प्रमोशन होने हैं.
ये भी पढ़ें: CBSE के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालय, 24 स्कूलों पर उठे सवाल
18 अप्रैल को होने वाली दौड़ परीक्षा के बाद पुलिसकर्मियों के ACR ( चरित्र पंजिका) का अंक को जोड़ा जाएगा. जिसक बाद फाइनल मेरिट के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक रैंकर्स प्रमोशन की इसी अंतिम सूची जारी होने के बाद ही सही संख्या में पुलिस की नई भर्तियों का आकलन किया जाएगा. क्योंकि मेरिट से दारोगा तक प्रमोशन पाने वाले पद रिक्त होंगे. उसी के आधार पर लगभग 2 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल और दारोगा पद के लिए सीधी भर्ती को प्रक्रिया मई माह में शुरू की जाएगी.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रैंकर्स प्रमोशन की प्रक्रिया इसी महीने संपन्न कराने का है. ताकि मई माह में कॉन्स्टेबल और दारोगा की नई सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस बार फायर सर्विस में 400 पदों में से 30 फीसदी भर्तियां महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. पुलिस के अलग-अलग इकाइयों की नई भर्तियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपनाने के लिए विशेष तैयारियां चल रही है.