देहरादून: उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल के के दाम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार राजधानी देहरादून में डीजल पेट्रोल के दाम में कमी देखी गई है. राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमत में 2 पैसे की कमी देखी गई है तो वहीं, डीजल के दाम में 4 पैसे की कमी आई है.
राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल ₹74.35/लीटर बिक रहा है तो वहीं, डीजल ₹65.09/लीटर बिक रहा है. वहीं, बीते रोज पेट्रोल ₹74.37/लीटर बिका तो वहीं, डीजल ₹65.13/लीटर बिका.
पढ़ें- महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'
हरिद्वार में भी डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़त देखने को मिली है. पेट्रोल के दाम में 8 पैसे वृद्धि हुई है तो वहीं डीजल के दाम में 6 पैसे वृद्धि हुई है. जिसके बाद हरिद्वार में पेट्रोल आज ₹73.83/लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल ₹64.60/लीटर बिक रहा है. वहीं, बीते रोज पेट्रोल ₹73.75/लीटर बिका तो वहीं डीजल ₹64.54/लीटर बिका.