ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी, जानिए नए रेट - अंतरराष्ट्रीय तेल की दरें

देवभूमि में पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी से आम जनता को राहत है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:39 AM IST

देहरादूनः देवभूमि में पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी जा रही है, जिससे निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. राज्य के अनेक भागों में तेल के दामों में गिरावट देखी गई. ऐसे में ग्राहकों की जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पडे़गा.

राजधानी देहरादून की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 75.84 और डीजल 67.33 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि बीते दिनों की बात करें तो ये दरे क्रमशः 75.77 और 67.33 रुपए प्रति लीटर था. इसी तरह 26 जनवरी को राजधानी में पेट्रोल 76.02 और डीजल 67.70 रुपए प्रति लीटर था.

धर्मनगरी हरिद्वार की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल की कीमत 75.21 और डीजल की 67.18 प्रति लीटर रेट है. बीते दिन ये दरें क्रमशः 75.62 और 67.32 रुपए प्रति लीटर था. इस तरह आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे की, वहीं डीजल के दाम 14 पैसे गिरावट रही.

यह भी पढ़ेंः मौसम का बदला मिजाज बढ़ाएगा लोगों की परेशानी, यलो अलर्ट जारी

हल्द्वानी में बात करें तो आज यहां पेट्रोल 75.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.63 रुपए प्रति लीटर है, जबकि कल यहां पेट्रोल 75.29 और डीजल 66.76 रुपए प्रति लीटर था. शहर में 26 जनवरी को पेट्रोल 75.65 और डीजल 67.03 रुपए प्रति लीटर था. हल्द्वानी में आज डीजल में 13 पैसे, जबकि पेट्रोल में 8 पैसे की कमी देखी गई.

देहरादूनः देवभूमि में पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी जा रही है, जिससे निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. राज्य के अनेक भागों में तेल के दामों में गिरावट देखी गई. ऐसे में ग्राहकों की जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पडे़गा.

राजधानी देहरादून की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 75.84 और डीजल 67.33 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि बीते दिनों की बात करें तो ये दरे क्रमशः 75.77 और 67.33 रुपए प्रति लीटर था. इसी तरह 26 जनवरी को राजधानी में पेट्रोल 76.02 और डीजल 67.70 रुपए प्रति लीटर था.

धर्मनगरी हरिद्वार की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल की कीमत 75.21 और डीजल की 67.18 प्रति लीटर रेट है. बीते दिन ये दरें क्रमशः 75.62 और 67.32 रुपए प्रति लीटर था. इस तरह आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे की, वहीं डीजल के दाम 14 पैसे गिरावट रही.

यह भी पढ़ेंः मौसम का बदला मिजाज बढ़ाएगा लोगों की परेशानी, यलो अलर्ट जारी

हल्द्वानी में बात करें तो आज यहां पेट्रोल 75.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.63 रुपए प्रति लीटर है, जबकि कल यहां पेट्रोल 75.29 और डीजल 66.76 रुपए प्रति लीटर था. शहर में 26 जनवरी को पेट्रोल 75.65 और डीजल 67.03 रुपए प्रति लीटर था. हल्द्वानी में आज डीजल में 13 पैसे, जबकि पेट्रोल में 8 पैसे की कमी देखी गई.

Intro:Body:

[1/28, 7:07 AM] +91 95571 21227: देहरादून......





26 जनवरी 2020 .....

डीजल - 67.70

पैट्रोल - 76.02



27 जनवरी 2020 .....

डीजल - 67.33

पैट्रोल - 75.77



28 जनवरी 2020 .....

डीजल - 67.33

पैट्रोल - 75.84

[1/28, 7:15 AM] +91 96344 91091: Date -27-1-2020 haridwar



Petrol -75.62Rs/L



Diesel -67.32Rs/L



 28-1-2020



Petrol₹ 75.21/ Litre    



Diesel    ₹ 67.18/ Litre





आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे गिरावट आई वही डीजल के दाम 14 पैसे गिरावट रही ।

[1/28, 7:17 AM] BHAWNATH PANDIT HALDWANI: Haldwani

26 jan

डीजल -67.03



पेट्रोल-75.65



27 jan

डीजल-66.76

पेट्रोल-75.29



28 jan

डीजल-66.63

पेट्रोल-75.21



  आज डीजल में 13 पैसे जबकि पेट्रोल में 8 पैसे की कमी देखी गई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.