ETV Bharat / state

शहर में अब दौड़ेंगे CNG और LPG के ऑटो-विक्रम, जल्द मिलेंगे परमिट - देहरादून

सरकार ने देहरादून में एलपीजी और सीएनजी के ऑटो-विक्रम चलाने को दी मंजूरी. NGT के निर्देश पर दी इजाजत.

देहरादून में दौड़ेंगे CNG और LPG के ऑटो-विक्रम.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 6:26 AM IST

देहरादून: शहर में प्रदूषण कम करने के लिए एलपीजी और सीएनजी ऑटो विक्रम संचालित करने की मंजूरी दे दी है. परिवहन विभाग ने करीब सवा साल पहले यह प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिलते ही विभाग ने शहर में सीएनजी व एलपीजी ऑटो विक्रम चलाने की तैयारी कर ली है. जून माह में ही इनके परमिट भी खोले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट की वैधता जैसे-जैसे खत्म होती रहेगी उन्हें रिन्यू नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते आरटीओ दिनेश पाठोई.

यूं तो देहरादून में अभी कुछ ही पंप हैं जहां सीएनजी मिलता है, लेकिन सरकार इस साल के अंत तक सीएनजी के कई पंप स्थापित कर सकती है. आरटीओ दिनेश पाठोई ने बताया कि ऐसा नहीं है कि शहर में एलपीजी और सीएनजी के ही ऑटो-विक्रम चलेंगे. बस NGT के निर्देशों के तहत सरकार इन्हें बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. इससे पेट्रोल-डीजल के वाहनों के परमीट खत्म किये जाएंगे, ऐसा कुछ नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एलपीजी और सीएनजी के वाहनों को प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है.

पढ़ें- राम मंदिर को लेकर मुस्लिमों के हस्ताक्षर अभियान का रामदेव ने किया स्वागत, विरोध में शंकराचार्य

हालांकि फरवरी 2018 में हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि देहरादून से डीजल, पेट्रोल के ऑटो और विक्रम को बाहर किया जाएगा. उस दौरान प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक बेटरी वाले ऑटो को चलाने की मंजूरी दी थी. लेकिन चढ़ाई पर ये वाहन पिकअप नहीं दे पाते हैं.

देहरादून: शहर में प्रदूषण कम करने के लिए एलपीजी और सीएनजी ऑटो विक्रम संचालित करने की मंजूरी दे दी है. परिवहन विभाग ने करीब सवा साल पहले यह प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिलते ही विभाग ने शहर में सीएनजी व एलपीजी ऑटो विक्रम चलाने की तैयारी कर ली है. जून माह में ही इनके परमिट भी खोले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट की वैधता जैसे-जैसे खत्म होती रहेगी उन्हें रिन्यू नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते आरटीओ दिनेश पाठोई.

यूं तो देहरादून में अभी कुछ ही पंप हैं जहां सीएनजी मिलता है, लेकिन सरकार इस साल के अंत तक सीएनजी के कई पंप स्थापित कर सकती है. आरटीओ दिनेश पाठोई ने बताया कि ऐसा नहीं है कि शहर में एलपीजी और सीएनजी के ही ऑटो-विक्रम चलेंगे. बस NGT के निर्देशों के तहत सरकार इन्हें बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. इससे पेट्रोल-डीजल के वाहनों के परमीट खत्म किये जाएंगे, ऐसा कुछ नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एलपीजी और सीएनजी के वाहनों को प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है.

पढ़ें- राम मंदिर को लेकर मुस्लिमों के हस्ताक्षर अभियान का रामदेव ने किया स्वागत, विरोध में शंकराचार्य

हालांकि फरवरी 2018 में हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि देहरादून से डीजल, पेट्रोल के ऑटो और विक्रम को बाहर किया जाएगा. उस दौरान प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक बेटरी वाले ऑटो को चलाने की मंजूरी दी थी. लेकिन चढ़ाई पर ये वाहन पिकअप नहीं दे पाते हैं.

Intro:summary सरकार ने यहां एलपीजी और सीएनजी ऑटो विक्रम संचालित करने को मंजूरी दे दी है,पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट की वैधता समाप्त होती रहेगी उन्हें नवीकरण नहीं दिया जाएगा।


दून शहर को स्मार्ट सिटी के तहत आगे बढ़ाने और शहर का प्रदूषण कम करने को लेकर सरकार ने यहां एलपीजी और सीएनजी ऑटो विक्रम संचालित करने को मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग ने करीब सवा साल पहले यह प्रस्ताव शासन को भेजा था इस पर मंजूरी मिलते ही अब विभाग ने शहर में सीएनजी एलपीजी ऑटो विक्रम चलाने की तैयारी कर ली है।साथ ही इस महीने से इनके परमिट भी खोले जा रहे हैं।और जैसे-जैसे पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट की वैधता समाप्त होती रहेगी उन्हें नवीकरण नहीं दिया जाएगा।


Body:हालांकि अभी जून में सीएनजी पंप नहीं है लेकिन सरकार प्रयास कर रही है कि इस साल तक यहां सीएनजी पंप की उपलब्ध हो जाए। तब तक शहर में एलपीजी के ऑटो विक्रम ही चलेंगे इसके साथ ही डीजल पैट्रोल ऑटो और विक्रम का परमिट नवीनीकरण नहीं किया जाएगा ताकि धीरे-धीरे यह खुद बाहर हो जाए।
फरवरी 2018 में हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में फैसला लिया गया था कि दून शहर में डीजल,पैट्रोल ऑटो और विक्रम को बाहर किया जाएगा।प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक बैटरी चालित ऑटो को चलाने को मंजूरी दी थी।लेकिन इसमें तकनीकी अड़चन वाहनों के पिकअप को लेकर रही।दरअसल दून शहर में सड़के कहीं ढलान पर है तो कहीं चढ़ाई पर ऐसे में संशोधित फैसले के तहत यहां सीएनजी और एलपीजी ऑटो विक्रम चलाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया।ओर तय हुआ कि डीजल और पेट्रोल ऑटो विक्रम को धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक ऑटो अथवा सीएनजी एलपीजी ऑटो विक्रम में तब्दील कर दिया जाएगा नए परमिट सिर्फ इन वाहनो को मिलेंगे।


Conclusion:आरटीओ दिनेश पाठोई ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब शहर में एलपीजी,सीएनजी ऑटो और विक्रम के परमिट इसी माह से जारी करने की कोशिश की जा रही है।जैसे जैसे पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट वैधता समाप्त होती रहेगी उन्हें नवीनीकरण नहीं दिया जाएगा।परमिट नवीनीकरण उसी शर्त होगा जब ऑटो विक्रम सीएनजी एलपीजी संचालित होंगे।

बाइट-दिनेश पाठोई(आटीओ)

बाइट ओर विसुल मेल किये है।मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.