देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान तीन दिन शराब की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है. 9, 11 और 14 जून को शराब की दुकानें सुबह 8 से 1 बजे तक खोली जाएंगी. ऐसे में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी इन दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है.
पिछले लॉकडाउन के बाद जब शराब की दुकानें खुली थी तो लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली थी. ऐसे में इस बार भी पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रित करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती होगी. एसएसपी निर्देश पर आज पुलिसकर्मियों की देखरेख में शराब दुकानों के बाहर गोले बनाये गए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
वहीं, जिलाधिकारी ने भी सभी उपजिलाधिकारी और आबकारी कर्मचारियों को शराब के ठेकों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैलने पाए इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में शराब के 93 ठेके है, जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से दूरदराज ठेको पर जायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत ने शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए उचित दूरी पर गोले बनाये जाने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. अगर किसी भी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता दिखाई देगा तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राज्यसभा सांसद ने सरकार पर कसा तंज
वहीं, प्रदेश में कोविड कर्फ्यू में दी जा रही ढील की नीति को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के लिए राशन से जरूरी शराब हो गई है. एक ओर जहां राशन की दुकानों को केवल दो दिन की छूट दी गई है, वहीं शराब की दुकानों को तीन दिन तक खोलने की अनुमति मिली है.