ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच की मांग को लेकर ऋषिकेश में लोगों ने दिया धरना - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है. ऋषिकेश की जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़ी हुई है. इसको लेकर शनिवार को ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.

Ankita Bhandari murder case
Ankita Bhandari murder case
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 1:44 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग लगातार जोर पकड़ती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में लोगों ने ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक दिवसीय धरना देकर सरकार से फिर अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है यदि उनकी मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो लोग सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश की सुर्खियों में रहा है. हर तरफ अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी गठित की है. मगर लोग एसआईटी की जांच पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनका जवाब लोगों को नहीं मिल रहा है. इसलिए लोग लंबे समय से अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने पर अड़े हुए हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड मामले में साक्ष्य को मिटाने का आरोप, डोभ श्रीकोट पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम

इसी मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और अंकिता के पैतृक गांव श्रीकोट से बैराज पुल ऋषिकेश तक तिरंगा रैली भी निकाली गई. बावजूद इसके अभी तक सीबीआई जांच की मांग परवान चढ़ती हुई दिखाई नहीं दे रही है. ऐसे में लोगों का गुस्सा अंकिता हत्याकांड को लेकर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शनिवार को लोगों ने इंद्रमणि बडोनी चौक पर एक दिवसीय धरना देकर अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को फिर से दोहराया.

आंदोलनकारी राजेंद्र गैरोला ने बताया कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक लोग सड़कों पर उतर कर अपनी मांग को दोहराते रहेंगे. अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जो भी लड़ाई लोग लड़ सकते हैं, उसके लिए वह तैयार हैं. उग्र आंदोलन करने से भी लोग पीछे नहीं हटेंगे.

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग लगातार जोर पकड़ती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में लोगों ने ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक दिवसीय धरना देकर सरकार से फिर अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है यदि उनकी मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो लोग सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश की सुर्खियों में रहा है. हर तरफ अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी गठित की है. मगर लोग एसआईटी की जांच पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनका जवाब लोगों को नहीं मिल रहा है. इसलिए लोग लंबे समय से अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने पर अड़े हुए हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड मामले में साक्ष्य को मिटाने का आरोप, डोभ श्रीकोट पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम

इसी मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और अंकिता के पैतृक गांव श्रीकोट से बैराज पुल ऋषिकेश तक तिरंगा रैली भी निकाली गई. बावजूद इसके अभी तक सीबीआई जांच की मांग परवान चढ़ती हुई दिखाई नहीं दे रही है. ऐसे में लोगों का गुस्सा अंकिता हत्याकांड को लेकर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शनिवार को लोगों ने इंद्रमणि बडोनी चौक पर एक दिवसीय धरना देकर अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को फिर से दोहराया.

आंदोलनकारी राजेंद्र गैरोला ने बताया कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक लोग सड़कों पर उतर कर अपनी मांग को दोहराते रहेंगे. अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जो भी लड़ाई लोग लड़ सकते हैं, उसके लिए वह तैयार हैं. उग्र आंदोलन करने से भी लोग पीछे नहीं हटेंगे.

Last Updated : Oct 29, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.