डोइवालाः बड़ोवाला क्षेत्र के ग्रामीण बीते पांच सालों से पंचायत भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी जनता की समस्याओं की सुध नहीं ले रहे हैं. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई बार तहसील मुख्यालय का चक्कर काट चुके हैं. इसी क्रम में मांगों पर कार्रवाई ना होने पर सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने की भी मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर गांव की समस्याओं पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.
बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंची बड़ोवाला की ग्राम प्रधान कुसुम मनवाल ने बताया कि उनके गांव में पंचायत भवन नहीं है. पंचायत भवन ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सभा में पंचायत भवन के लिए कई बीघा जमीन भी खाली पड़ी हुई है. जिस पर भू-माफिया कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो कई बार पंचायत भवन की भूमि के चयन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को बुला चुके हैं, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल गांव नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दून में शुरू हुई 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग, उत्तराखंड में शूट होगी पूरी फिल्म
उन्होंने बताया कि ग्रामीण पंचायत भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं. जिस पर मुख्यमंत्री कार्रवाई का आश्वासन दे चुके हैं. बावजूद कई साल गुजर जाने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से जमीन को खाली कराने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले पर क्षेत्रीय लेखपाल भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन तहसील परिसर में प्रदर्शन करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने 10 दिन के भीतर गांव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
मामले पर एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है. जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत भवन के लिए चयनित खाली जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तहसील की टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है.