ETV Bharat / state

सीएम के आश्वासन के बाद भी परेशानी जस की तस, तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण - डोइवाला न्यूज

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पंचायत भवन ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सभा में पंचायत भवन के लिए कई बीघा जमीन भी खाली पड़ी हुई है. जिस पर भू-माफियाओं ने अपना कब्जा जमाया है. उन्होंने कहा कि वो कई बार पंचायत भवन की भूमि की चयन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को बुला चुके हैं, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव में आने की जहमत नहीं उठाई हैं.

पंचायत भवन की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण.
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:33 PM IST

डोइवालाः बड़ोवाला क्षेत्र के ग्रामीण बीते पांच सालों से पंचायत भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी जनता की समस्याओं की सुध नहीं ले रहे हैं. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई बार तहसील मुख्यालय का चक्कर काट चुके हैं. इसी क्रम में मांगों पर कार्रवाई ना होने पर सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने की भी मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर गांव की समस्याओं पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.

पंचायत भवन की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण.

बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंची बड़ोवाला की ग्राम प्रधान कुसुम मनवाल ने बताया कि उनके गांव में पंचायत भवन नहीं है. पंचायत भवन ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सभा में पंचायत भवन के लिए कई बीघा जमीन भी खाली पड़ी हुई है. जिस पर भू-माफिया कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो कई बार पंचायत भवन की भूमि के चयन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को बुला चुके हैं, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल गांव नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दून में शुरू हुई 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग, उत्तराखंड में शूट होगी पूरी फिल्म

उन्होंने बताया कि ग्रामीण पंचायत भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं. जिस पर मुख्यमंत्री कार्रवाई का आश्वासन दे चुके हैं. बावजूद कई साल गुजर जाने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से जमीन को खाली कराने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले पर क्षेत्रीय लेखपाल भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन तहसील परिसर में प्रदर्शन करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने 10 दिन के भीतर गांव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.


मामले पर एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है. जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत भवन के लिए चयनित खाली जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तहसील की टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है.

डोइवालाः बड़ोवाला क्षेत्र के ग्रामीण बीते पांच सालों से पंचायत भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी जनता की समस्याओं की सुध नहीं ले रहे हैं. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई बार तहसील मुख्यालय का चक्कर काट चुके हैं. इसी क्रम में मांगों पर कार्रवाई ना होने पर सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने की भी मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर गांव की समस्याओं पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.

पंचायत भवन की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण.

बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंची बड़ोवाला की ग्राम प्रधान कुसुम मनवाल ने बताया कि उनके गांव में पंचायत भवन नहीं है. पंचायत भवन ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सभा में पंचायत भवन के लिए कई बीघा जमीन भी खाली पड़ी हुई है. जिस पर भू-माफिया कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो कई बार पंचायत भवन की भूमि के चयन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को बुला चुके हैं, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल गांव नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दून में शुरू हुई 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग, उत्तराखंड में शूट होगी पूरी फिल्म

उन्होंने बताया कि ग्रामीण पंचायत भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं. जिस पर मुख्यमंत्री कार्रवाई का आश्वासन दे चुके हैं. बावजूद कई साल गुजर जाने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से जमीन को खाली कराने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले पर क्षेत्रीय लेखपाल भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन तहसील परिसर में प्रदर्शन करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने 10 दिन के भीतर गांव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.


मामले पर एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है. जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत भवन के लिए चयनित खाली जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तहसील की टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है.

Intro:मुख्यमंत्री के आदेश को भी नहीं मान रहे अधिकारी
पंचायत भवन को लेकर 5 साल से चक्कर काट रहे बडोवाला के ग्रामीण ।
ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर लेखपाल को हटाने की करी मांग

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अधिकारीयो की मनमर्जी के चलते बडोवाला के ग्रामीण पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर 5 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं । लेकिन तहसील के लेखपाल गांव में आने को तैयार नही है । लेखपाल के हटाने की मांग को लेकर बडोवाला ग्राम सभा के सेकड़ो ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम से मिलकर क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने की मांग की गई ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर गांव की अनदेखी करने का आरोप लगाया ।


Body:बड़ों वाला की ग्राम प्रधान कुसुम मनवाल ने कहा गांव में पंचायत भवन नहीं है और पंचायत भवन ना होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकि ग्राम सभा में पंचायत भवन के लिए सैकड़ों बीघा भूमि खाली पड़ी है और इस भूमि पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा रखा है लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल को कई बार पंचायत भवन की भूमि के लिए बुलाया गया लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव में आने की जहमत नहीं उठाई और ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण के लिए डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई और मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने भी शीघ्र कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से जमीन को खाली कराने की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई वही क्षेत्रीय लेखपाल ने भी इस कार्य में अपनी कोई रुचि नही दिखाई हार कर ग्रामीणों ने आज तहसील प्रशासन में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई


Conclusion:वहीं ग्रामीण सुरेश मनवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के भीतर बडोवाला गांव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ तो गांव के सैकड़ों ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने की मांग करी ओर भू माफियाओं से जमीन खाली कराने की मांग की ग्रामीणों ने कहा कि अगर तहसील प्रशासन द्वारा 10 दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण भूख हड़ताल करने को भी मजबूर हो जाएंगे ।


पूरे मामले पर एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है और बताया है कि पंचायत भवन के लिए खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया गया है पूरे मामले में तहसील की टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है ।

बाईट सुरेश मनवाल ग्रामीण
बाईट लक्ष्मी राज चौहान एसडीएम डोईवाला


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.