मसूरी: प्रशासन द्वारा मसूरी मार्ग पर अवैध निर्माण (illegal construction on mussoorie road) ध्वस्तीकरण मामले को लेकर कैंप कार्यालय में स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) से मुलाकात की. साथ ही स्थानीय लोगों ने मंत्री के सामने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की. गणेश जोशी ने कहा कि बाहरी लोगों ने बड़ी-बड़ी दुकानें बना ली हैं, जहां गलत गतिविधियां चल रही थी. जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी स्थानीय निवासियों को सकारात्मक भरोसा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मसूरी के अंदर "वन टाइम सेटलमेंट" की घोषणा की है. शीघ्र ही हम बातचीत करके एक पॉलिसी बनाकर सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में स्थानीय लोगों को नुकसान ना हो और वह अपना रोजगार चला सकें. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी रोड पर बनी दुकानों में मैगी प्वाइंटों पर कुछ बाहरी लोगों द्वारा बड़ी-बड़ी दुकानें बना दी गई हैं. जिस पर कई अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत वहां पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-बाल विकास सचिव ने महिला नीति ड्राफ्ट की तैयारी पर ली बैठक, लीक से हटकर काम करने की दी सीख
मंत्री ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि जो स्थानीय निवासी हैं, उनको परेशान नहीं किया जाएगा और आगे जो नए निर्माण वहां पर होंगे बिना अनुमति के नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि गलत गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आगे कहा कि सरकार की यह मंशा बिल्कुल भी नहीं है कि वह आम जनता के परेशान करे. लेकिन जो गलत कार्य कर रहे हैं, उनको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.