ETV Bharat / state

Rishikesh road accident: ऋषिकेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर - road accidents in Rishikesh

ऋषिकेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दोनों ही मामलों में अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.

rishikesh accident news
ऋषिकेश एक्सीडेंट न्यूज
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 6:53 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 7:09 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पहला सड़क हादसा बैराज रोड पर हुआ है. एलआईसी बिल्डिंग से थोड़ा आगे दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना में बाइक जहां बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है.

घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय रजत के रूप में हुई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है. एम्स चौकी प्रभारी एमएस नेगी ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, दूसरे मामले में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी तिराहे के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार को मामूली चोट आई, जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि घटना में बाइक और कार क्षतिग्रस्त हुई है. एक सरकारी पोल भी कार की टक्कर लगने से टूट गया है.

ये भी पढ़ें- Kichha News: 5 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार, भूमि की पैमाइश के नाम पर मांगे थे पैसे

घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है. कार के ड्राइवर की पहचान राजेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी के रूप में हुई है. बाइक सवार खुद उपचार कराने के बाद चला गया, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल, मामले में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पहला सड़क हादसा बैराज रोड पर हुआ है. एलआईसी बिल्डिंग से थोड़ा आगे दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना में बाइक जहां बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है.

घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय रजत के रूप में हुई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है. एम्स चौकी प्रभारी एमएस नेगी ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, दूसरे मामले में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी तिराहे के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार को मामूली चोट आई, जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि घटना में बाइक और कार क्षतिग्रस्त हुई है. एक सरकारी पोल भी कार की टक्कर लगने से टूट गया है.

ये भी पढ़ें- Kichha News: 5 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार, भूमि की पैमाइश के नाम पर मांगे थे पैसे

घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है. कार के ड्राइवर की पहचान राजेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी के रूप में हुई है. बाइक सवार खुद उपचार कराने के बाद चला गया, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल, मामले में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jan 24, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.