ऋषिकेश: लॉकडाउन की वजह से बीमार लोगों के परिजन चिकित्सक के पास स्वास्थ्य दिखाने की अनुमति मांगने उपजिलाधिकारी के पास गए, लेकिन उन्होंने फरियादियों की एक नहीं सुनी, जिसके चलते लोग घंटों धूप में खड़े रहे. लोगों का आरोप था कि उपजिलाधिकारी नेताओं के सोर्स से आए लोगों के काम करने में ही व्यस्त रहे.
बता दें, कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बीच ऋषिकेश तहसील में लोगों को रोजाना फजीहत झेलनी पड़ रही है. अन्य जिलों में फंसे अपनों को लाने के लिए स्थानीय लोग परमिशन के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुमति तो दूर एसडीएम तक नहीं मिल पा रहे हैं. परमिशन नहीं मिलने से परेशान लोग तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
पढ़े- बाबा केदार के 'योद्धा': बर्फ में 'पसीना' बहाकर 40 फीट ऊंचे हिमखंडों के बीच बनाया रास्ता
इतना ही नहीं जब बीमार लोग अनुमति लेने के लिए उपजिलाधिकारी के कार्यालय पंहुचे तो उनको घंटों इंतजार करवाया, वहीं कई लोग सुबह से ही इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. एक बजते ही उपजिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.