मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने मंगलवार को अचानक करवट बदला. कुछ देर के लिए यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई.
आज देर शाम मौसम ने अपना मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में फौरी गिरावट दर्ज की गई. मसूरी में हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं से मौसम कुछ देर के लिए सुहावना हो गया. जिससे लोगों को राहत मिली. बारिश का लोगों ने जकर लुत्फ़ भी उठाया. मसूरी में 2 दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद आज शाम बारिश ने लोगों को राहत दी है.
पढ़े: कोरोना को मात देती 'कड़क' चाय, ऐसे ही नहीं बढ़ी बाजारों में इसकी डिमांड
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के बाद मसूरी के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है. जबकि, ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.