ऋषिकेश/रुड़की/बेरीनाग/खटीमाः पुलवामा आंतकी हमले को आज एक साल पूरे हो गए हैं. इसी कड़ी में पूरे देशभर के साथ उत्तराखंड में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शहीदों की शहादत को याद किया गया. वहीं, रुड़की के झबरेड़ा में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एक अमर शहीद चौक का लोकार्पण भी किया.
गौर हो कि बीते साल 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आंतकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें उत्तराखंड के जवान भी शामिल थे.
ऋषिकेश
त्रिवेणी घाट पर आयोजित सामूहिक श्रीमद्भागवत के दौरान पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
रुड़की
पुलवामा अटैक की पुण्यतिथि पर रुड़की के झबरेड़ा में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एक अमर शहीद चौक का लोकार्पण किया. इस दौरान शहीद जवानों को याद करते हुए एक मिनट का मौन भी रखा गया. झबरेड़ा में बने इस अमर शहीद चौक पर पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों के नाम अंकित हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, शहीदों की याद में ऐसे चौक प्रेरणा दायक हैं.
बेरीनाग
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को शहीद चौक में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि वीर जवानों के बलिदान की बदौलत ही आज पूरा देश सुरक्षित है. ऐसे में जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
खटीमा
खटीमा के मुख्य चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर 2 मिनट का मौन रखा और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आज ही के दिन एक साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में मोहम्मदपुर भुडिया गांव के एक सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र सिंह राणा भी शामिल थे. जिन्होंने अपनी शहादत दी थी.