विकासनगर: बदलते मौसम की मार ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने कालसी ब्लॉक के कोठा-तारली गांव के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी है. आलम यह है कि बारिश के कारण मटर की पूरी फसल बर्बादी के कगार पर है. जिससे परेशान किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. वहीं, एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह ने किसानों को मुआवजे का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि इन दिनों कालसी ब्लॉक के कोठा-तारली के मटर उत्पादक किसान मायूसी छाई हुई है. किसानों ने कड़ी मेहनत करके कई बीघे में मटर की खेती तो कर ली लेकिन, बरसात के बाद की नमी के कारण फसल गलने की कगार पर है. जिससे मटर की उत्पादन क्षमता में भारी नुरसान का अनुमान लगाया जा रहा है. किसान खजान सिंह तोमर ने कहा कि बारिश के कारण मटर के पौधे खराब हो रहे हैं. वहीं, किसान प्रेम सिंह तोमर ने बताया कि सरकार को बर्बाद हुए फसलों का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा देना चाहिए.
ये भी पढें: जर्मन पायलट ने हल्द्वानी की बेटी से की कुमाउंनी रीति रिवाज से शादी, बारात में जमकर झूमे विदेशी मेहमान
वहीं, अपर उद्यान अधिकारी एमपी शाही ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण मटर की जड़ें गलने लगी है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर मटर की उत्पादन क्षमता पर असर पड़ेगा. एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह ने क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे का भरोसा दिलाया है.