ETV Bharat / state

कोर्ट ने शरद चंद्र मिश्रा समेत पूरे परिवार को किया बरी, परमार्थ निकेतन प्रबंधक ने लगाए थे आरोप - शरद चंद्र मिश्रा

परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक राम अनंत तिवारी के मामले में अदालत ने शरद चंद्र मिश्रा को दोषमुक्त करार दिया है. जिसके बाद कोर्ट ने शरद चंद्र मिश्रा समेत उनके परिवार के 6 लोगों व दो अन्य को भी बरी कर दिया है.

Rishikesh Latest News
ऋषिकेश परमार्थ निकेतन आश्रम
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 12:42 PM IST

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन के प्रबंधक द्वारा स्वर्गाश्रम में स्वामी शुकदेवानंद ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के मामले में कोर्ट ने 3 साल बाद आरोपी शरद चंद्र मिश्रा समेत उनके परिवार के 6 लोगों व दो अन्य को बरी कर दिया है. अदालत का फैसला 3 साल बाद पक्ष में आने पर शरद चंद्र मिश्रा समेत उनके परिवार के लोग खुश हैं. उनका कहना है कि यह न्याय की जीत है.

कोर्ट ने शरद चंद्र मिश्रा समेत पूरे परिवार को किया बरी.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि प्रकाश की अदालत में परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक राम अनंत तिवारी के मामले में फैसला सुनाया गया. कोर्ट ने मामले में आरोपी शरद चंद्र मिश्रा, उनके पिता प्रेम शंकर मिश्रा, माता विमला मिश्रा, भाई सुनील कुमार मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, भाभी उषा मिश्रा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. ये भी लोग जौनपुर जिले के सुदनीपुर गांव के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में परमार्थ निकेतन प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र, स्वर्गाश्रम के निवासी है. इसके साथ ही कोर्ट ने सुनीता जेठूडी और भगवान जेठूडी, निवासी स्वर्गाश्रम को भी दोषमुक्त करार दिया.

बता दें, परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक राम अनंत तिवारी ने साल 2017 में लक्ष्मणझूला थाने में तहरीर देकर शरद चंद्र मिश्रा समेत 8 लोगों पर जालसाजी और षड्यंत्र के अलावा धारा 406, 418, 419, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपी बनाए गए सभी लोगों ने सरेंडर किया था, जिसके बाद से यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में चल रहा था.

पढ़ें- हल्द्वानी: लोकपाल नियुक्ति पर संजीव चतुर्वेदी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

दोषमुक्त हुए शरद चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका निराशाजनक रही है, जिसकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को 2 दिन जेल में रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि 3 साल तक प्रताड़ित होने के बाद आखिरकार वे निर्दोष साबित हुए और कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में कंपनसेशन के लिए वकील की राय लेने के बाद दावा करेंगे.

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन के प्रबंधक द्वारा स्वर्गाश्रम में स्वामी शुकदेवानंद ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के मामले में कोर्ट ने 3 साल बाद आरोपी शरद चंद्र मिश्रा समेत उनके परिवार के 6 लोगों व दो अन्य को बरी कर दिया है. अदालत का फैसला 3 साल बाद पक्ष में आने पर शरद चंद्र मिश्रा समेत उनके परिवार के लोग खुश हैं. उनका कहना है कि यह न्याय की जीत है.

कोर्ट ने शरद चंद्र मिश्रा समेत पूरे परिवार को किया बरी.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि प्रकाश की अदालत में परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक राम अनंत तिवारी के मामले में फैसला सुनाया गया. कोर्ट ने मामले में आरोपी शरद चंद्र मिश्रा, उनके पिता प्रेम शंकर मिश्रा, माता विमला मिश्रा, भाई सुनील कुमार मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, भाभी उषा मिश्रा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. ये भी लोग जौनपुर जिले के सुदनीपुर गांव के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में परमार्थ निकेतन प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र, स्वर्गाश्रम के निवासी है. इसके साथ ही कोर्ट ने सुनीता जेठूडी और भगवान जेठूडी, निवासी स्वर्गाश्रम को भी दोषमुक्त करार दिया.

बता दें, परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रबंधक राम अनंत तिवारी ने साल 2017 में लक्ष्मणझूला थाने में तहरीर देकर शरद चंद्र मिश्रा समेत 8 लोगों पर जालसाजी और षड्यंत्र के अलावा धारा 406, 418, 419, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपी बनाए गए सभी लोगों ने सरेंडर किया था, जिसके बाद से यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में चल रहा था.

पढ़ें- हल्द्वानी: लोकपाल नियुक्ति पर संजीव चतुर्वेदी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

दोषमुक्त हुए शरद चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका निराशाजनक रही है, जिसकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को 2 दिन जेल में रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि 3 साल तक प्रताड़ित होने के बाद आखिरकार वे निर्दोष साबित हुए और कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में कंपनसेशन के लिए वकील की राय लेने के बाद दावा करेंगे.

Last Updated : Aug 9, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.