देहरादून: अगर आप पिछले लंबे समय से अपना पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से आगामी आठ फरवरी को पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कला में पासपोर्ट मेला लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि आठ फरवरी को शनिवार के दिन पासपोर्ट मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य ऐसे पासपोर्ट आवेदकों को सुविधा पहुंचाना है जो वर्किंग- डे में अपॉइंटमेंट होने के बावजूद पासपोर्ट कार्यालय नहीं पहुंच पाते. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून ऋषि अंगरा ने बताया कि आठ फरवरी को आयोजित होने जा रहे पासपोर्ट मेले के लिए इस बार 450 आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें नए पासपोर्ट और नवीनीकरण दोनों श्रेणियों के पासपोर्ट के आवेदन शामिल है.
यह भी पढ़ें-सेवायोजन विभाग करेगा रोजगार मेलों का आयोजन, युवाओं को मिलेगा अवसर
बता दें कि यदि आप एक पासपोर्ट आवेदक हैं तो आठ फरवरी को आपको निर्धारित समय पर अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप के प्रिंट, दस्तावेजों की मूल प्रतियों और एसबीआई की फीस भुगतान की रसीद के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कला में पहुंचना होगा .