ETV Bharat / state

सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी - सादगीपूर्ण तरीके से होगा IMA देहरादून का POP

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड निर्धारित समय पर ही होगी. बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे. हालांकि सीडीएस के निधन के चलते 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न होगी.

parade-of-ima-will-conclude-in-a-simple-manner-after-the-death-of-cds-vipin-rawat
CDS बिपिन रावत निधन का असर
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 8:42 PM IST

देहरादून: CDS जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. इसका असर 11 दिसंबर को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होने वाली पासिंग आउट परेड (POP) कार्यक्रम पर भी पड़ा है. कुन्नूर में हुई दर्दनाक घटना के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कई कार्यक्रम रद्द किये गये हैं. बताया जा रहा है कि IMA में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड को भी सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा.

तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद 9 और 10 दिसंबर को IMA पीओपी से पहले होने वाले कमांडेंट परेड सहित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और साउंड लाइट शो जैसे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. आईएमए प्रशासन से देर शाम मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड अपने तय शेड्यूल पर होगी. बताया जा रहा है कि POP का आयोजन बेहद सादगीपूर्ण तरीके से किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन: पासिंग आउट परेड में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस बार भी विदेशी मेहमान सीमित संख्या में पीओपी में शामिल होंगे. इसके साथ ही जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों को पास जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ें-जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

सीडीएस बिपिन रावत को होना था शामिल: 11 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति के अलावा इस कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी शामिल होना था. इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे. इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे.

पढ़ें- म्यांमार में जब कर्नल कोठियाल हुए थे किडनैप, 'देवदूत' बनकर आये थे बिपिन रावत

POP स्थगित को लेकर फिलहाल कोई आदेश नहीं: अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को निर्धारित समय पर ही होगा. बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे. फिलहाल POP परेड को स्थगित करने से संबंधित दिल्ली सेना हेडक्वार्टर और राष्ट्रपति कार्यालय से कोई आदेश नहीं मिला है. ऐसे में 11 दिसंबर को सुबह 7:45 से IMA के ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के सामने पासिंग आउट परेड आयोजित होगी.

देहरादून: CDS जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. इसका असर 11 दिसंबर को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होने वाली पासिंग आउट परेड (POP) कार्यक्रम पर भी पड़ा है. कुन्नूर में हुई दर्दनाक घटना के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कई कार्यक्रम रद्द किये गये हैं. बताया जा रहा है कि IMA में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड को भी सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा.

तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद 9 और 10 दिसंबर को IMA पीओपी से पहले होने वाले कमांडेंट परेड सहित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और साउंड लाइट शो जैसे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. आईएमए प्रशासन से देर शाम मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड अपने तय शेड्यूल पर होगी. बताया जा रहा है कि POP का आयोजन बेहद सादगीपूर्ण तरीके से किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन: पासिंग आउट परेड में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस बार भी विदेशी मेहमान सीमित संख्या में पीओपी में शामिल होंगे. इसके साथ ही जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों को पास जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ें-जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

सीडीएस बिपिन रावत को होना था शामिल: 11 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति के अलावा इस कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी शामिल होना था. इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे. इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे.

पढ़ें- म्यांमार में जब कर्नल कोठियाल हुए थे किडनैप, 'देवदूत' बनकर आये थे बिपिन रावत

POP स्थगित को लेकर फिलहाल कोई आदेश नहीं: अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को निर्धारित समय पर ही होगा. बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे. फिलहाल POP परेड को स्थगित करने से संबंधित दिल्ली सेना हेडक्वार्टर और राष्ट्रपति कार्यालय से कोई आदेश नहीं मिला है. ऐसे में 11 दिसंबर को सुबह 7:45 से IMA के ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के सामने पासिंग आउट परेड आयोजित होगी.

Last Updated : Dec 9, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.